Cheque bounce

बजट में की गई घोषणा और लाॅकडाउन के बाद आर्थिक हालातों को देखते हुए केंद्र ने चेक बाउंस सहित अन्य छोटे आर्थिक अपराधों में सजा को रद्द करने के प्रस्ताव पर काम शुरू किया है। आमजन से सुझाव के लिए प्रस्तावित कानून पोर्टल पर डाला है। इसमें 19 कानून को रियायत देेने का प्रस्ताव है। मुख्य प्रस्ताव चेक बाउंस होने पर दो वर्श के कारावास की सजा को रद्द करना है। इंदौर सीए शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए पंकज शाह ने बताया कि सरकार ने 23 जून तक आर्थिक संस्थान, सीए संस्थान, बैंकों से सुझाव मांगे है।