Sampadkiya

वीरप्पा गंगैय्या सिद्धार्थ हेगड़े याने 25,000 करोड़ के कुल मूल्य वाले व्यापार ‘कैफे काॅफी डे’ के संस्थापक वी.जी. सिद्धार्थ! वी.जी. सिद्धार्थ जैसे समर्थ सफल व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली? इस समाचार ने एक नई चिंता को जन्म दिया है। वी.जी. सिद्धार्थ की आत्महत्या के बाह्य कारण चाहे जो रहे हों यहां हम उस पहलू पर चर्चा कर रहे हैं जिसके प्रति समय रहते माता-पिता को, समाज को, हम सबको सजग होने की आवश्यकता है।

मशीनों को प्रोग्राम किया जाता है। आपकी पूर्णतः ऑटोमैटिक्स  वाशिंग मशीन क्या तय कर लेती पानी कितना भरा जाना है, कितना चलना है, कब रूकना है। उस मशीन की सोच इससे आगे नहीं जाती। आप जब किसी चीज को प्रोग्राम कर देते हैं तो उसकी सोच, उसकी दिशा तय कर रहे होते हैं। माता-पिता बच्चों के साथ क्या कर रहे हैं? बच्चे प्रोग्राम्ड किए जा रहे हैं। उन्हें सिखाया जा रहा है कि जीवन केवल एक युद्ध है, एक स्पर्धा है और तुम्हें जीतना और केवल जीतना है। कोचिंग इंस्टीटयूशन्स से शुरू होकर यह कहानी नौकरी या व्यवसाय में ‘बढ़े चलो’ के अलावा कुछ और सोचने-समझने का मौका नहीं देती। परिणाम? कभी पराजय हुई तो वह टूट जाता है। उसे मालूम ही नहीं कि जहां जय है वहां पराजय भी है। ‘हानि-लाभ, जीवन-मरन, जस-अपजस विधि हाथ’ श्रीरामचरितमानस में ही सिमट कर रह गया है, क्योंकि अब कोई रामायण पढ़ता नहीं!

पढ़ता है केवल कोर्स की किताबें, नोट्स, जनरल नाॅलेज, हू इज हू! फिर वह जिसे केवल ‘जीतना है’ सिखाया गया है, हारने पर हतप्रभ रह जाता है। ‘हार’? मैं तो इसके बारे में कुछ जानता ही नहीं। मुझे नहीं सिखाया गया है कि ऐसी स्थिति में कैसे बिखरे सूत्रों को इकठ्ठा किया जाए? कैसे फिर तनकर खड़ा हुआ जाए? मैं फीनिक्स पक्षी के बारे में नहीं जानता। मुझे पराजय पचाना नहीं आता। पराजय की यह टूटन वी.जी. सिद्धार्थ जैसे लोगों के जीवन में एक ऐसा ख़ालीपन भर देती है जहां किसी भी तरह की असफलता स्वीकार्य ही नहीं होती। बच्चों को अब्राहम लिंकन की कहानी सुनाइये जो अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से पहले जीवन में न जाने कितनी बार हारे। उन्हें थाॅमस अल्वा एडिसन की कहानी सुनाइये जो 999 बार अपने प्रयोगों में असफल हुए थे। उन्हें बताइये कि सफलता के शिखर पर फिसलन भी होती है। हमें यह अपने बच्चों का बताया होगा कि असफलता प्रकृति की वह पाठशाला है जो हमें अधिक परिपक्व बनाती है। उन्हें अवसाद का, चाहे वह व्यवसाय से संबधित हो (व्यापार में मंदी के लक्षण हैं,) या वैवाहित जीवन से, सामना करना सिखाइये। वे ये कहने से बचें कि मैं अवसादग्रस्त हूं, उन्हें कहना आना चाहिए ‘मैं अवसाद से लड़ रहा हूं।’ पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था- हम असफल केवल तब होते हैं जब हम अपने आदर्शों, उदेश्यों और सिद्धांतों को भूल जाते हैं।

बच्चों को हारना भी सिखाना होगा, उसके दंश को स्वीकार करना भी! मत झूठमूठ जिताइये उन्हें। सीखने दीजिये गिरना और गिर कर उठना। मशीन काम करती है वह जीवन का आनंद नहीं ले सकती। हम मानव हैं हम केवल प्रोग्राम्ड जीवन जीने के लिये नहीं है। हम जीवन का आनंद भी लेना चाहते हैं। कभी भीगिये बारिश में, कभी किसी पहाड़ी पर चढ़िये चढ़ते हुए फिसल जाएं तो हँसिये खिसियाइये मत, झेंपिये मत, किसी गाँव की मिटट् की सोंधी गंध महसूस कीजिये, जमीन पर पड़े हुए बेर पोंछकर खा लीजिये। खेलिये- खेल में कभी हारिये भी। ‘कभी खुशी कभी गम, कभी ज्यादा कभी कम’ यह जीवन है। बच्चों को जीना सिखाइये केवल जीतना नहीं।
सुरेश बाहेती
9896436666

Veerappa Gangaiya Siddharth Hegde, The founder of ‘Cafe Coffee Day’, a business worth a total of Rs. 25,000 crores. A successful person like VG Siddharth committed suicide? The news has given rise to a new concern. Whatever may be the external reasons for Siddharth’s suicide, we are discussing the aspect that parents, society and all of us need to be aware of in due course.

The machines are programmed. Your fully automatic washing machine will decide how much water is to be filled, how much to run, when to stop. The thinking of that machine does not go beyond this. When you program something, then its thinking, its directions are decided. What are parents doing with the children? Children are being programmed. They are being taught that life is only a war, a competition and you have to win and only win. Starting from coaching institutes, a job or business, this story does not give a chance to think or understand anything other than ‘Badhe Chalo’ Result? If ever lost, one breaks. He does not know that where there is victory, there is defeat also. ‘Loss-profit, life-and-death, fame-defame is in the hands of god have remained confined in Sri Ramcharitmanas, because no one reads Ramayana anymore!

Everyone reads only course books, notes, general knowledge, who is who! Then the one who has only been taught to ‘win’ is shocked when lose. ‘Defeat’? I don’t even know anything about it. I have not been taught how to face in such a situation? How to stand up again? I do not know about the Phoenix bird. I do not digest defeat. This breakdown of defeat brings such an emptiness in the life of people like Siddharth where any kind of failure is not acceptable. Tell the children the story of Abraham Lincoln, who lost several times in his life before becoming President of America. Listen to the story of Thomas Alva Edison, who failed in his experiments 999 times. Tell them that the peak of success is also slippery. We must have to educate our children that failure is the school of nature that makes us more mature. Teach them to cope with depression, whether it is related to business (signs of recession in business) or married life. They should avoid saying that I am depressed, they should come to say ‘I am fighting depression.’ Someone has said brilliantly – We fail only when we forget our ideals, objectives and principles.

Children will also have to be taught to lose, to accept its bites! Don’t tell them a lie. Let them fall and rise after fall. The machine works, it cannot enjoy life. We are human, we are not just for living programmed life. We also want to enjoy life. Ever get wet in the rain, sometimes slipping while climbing a hill, laugh, do not blush, smell the smell of the soil of a village, eat it by wiping the plum on the ground. Play – Never give up in sports. ‘Sometimes happiness sometimes sorrow, sometimes more sometimes less’ is this life. Teach children to live, not just to win.