Bhutan Tuff

Raid in Gurgaon Case of Duplicate branding

A raid was conducted in Gurgaon, Sikanderpur. The case was related to duplicate branding of Bhutan Tuff plywood. Bhutan ply board marked ply was being sold a Delhi Timber & Plywood and Bansal Timber & Plywood located in Sikanderpur, Gurgaon. Mr. Puroshottam Singh and Mr. Manish Jindal, Manager of Speed Search Security Network Pvt. Ltd. went to Sikanderpur Ghosi Village Market in Delhi Timber Ply Board Shop. They asked and took 13 pieces of Bhutan Gold Marked Plyboard and took the owner in charge at that time. The owner of the shop told his name Sanjiv, resident of Mahrauli. In other shop Bansal Timber Ply Board owned by Nitesh Kumar Bansal, resident of Shiv Market, Tigdi, Delhi as said 12 pieces of Bhutan plus Marked Plyboard was seized. They were found to be making similar marks as of Bhutan tuff and selling plyboards stamping those duplicate marks.

गुड़गाँव में रेड
मामला डुप्लिकेट ब्रांन्डिंग का

ये केस, भुटान टफ प्लाइवुड के डुप्लिकेट ब्रान्डिंग के वजह से की गई थी। भुटान प्लाइबोर्ड की नकली मार्का लगाके दिल्ली टिम्बर एण्ड प्लाइवुड और बन्सल टिम्बर एण्ड प्लाइवुड दुकानों में प्लाइवुड बिक्री हो रहे थे। श्री पुरूशोत्तम सिंह और श्री मनीश जिन्दल मैनेजर स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क प्रा.लि. सिकन्दरपुर के घोसी गाँव मार्किट में गए और दिल्ली टीमबर प्लाइ बोर्ड पर पहुँचकर दुकान मालिक से 13 पीस भूटान गोल्ड मार्का प्लाइ बोर्ड लिये और तब ही उस दुकान के मालिक संजीव निवासी महरौली को काबु में लिया। फिर दुसरी दुकान बंसल टिम्बर प्लाइ बोर्ड के यहां 12 पीस प्लाइ बोर्ड मार्क भूटान प्लस मिले। इस दुकान मालिक नितेश कुमार बंसल निवासी शिव मार्किट तिगड़ी दिल्ली के उपर भी मुकदमा दायर की गई। दोनो दुकानदारों ने असल भूटान टफ मार्का से मिलते जुलते मार्का लगाके प्लाइबोर्ड बेचते पाये गये।