पराली से बोर्ड बनाया जा सकता हैः सोहल
- December 25, 2019
- 0
सरकार प्लाईवुड उद्योग को सुविधाएं दे
तो पराली से बोर्ड बनाया जा सकता हैः सोहल
भारत में हर वर्ष पराली जलाने से प्रदूषण फेलता है और सरकार अभी तक इसका कोई ठोस हल नहीं निकाल सकी है। किसान पराली काटना अपनी मजबूरी समझते हैं और सरकार के पास इसका कोई विकल्प ही नहीं दिखाई दे रहा। आसमान में फैली जहर से लोग बीमार हो रहे हैं और सड़कें पर हादसे हो रहे हैं। जहरीली हवा में लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ जाती है। पंजाब प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रधान इन्द्रजीत सिंह सोहल ने कहा कि सरकार अगर प्लाईवुड उद्योग को सुविधाएं दे तो पराली से बोर्ड बनाया जा सकता है। पराली काटने के बाद इसका इस्तेमाल उद्योगों में कच्चे माल के रूप में हो सकता है। इससे प्रदूषण से छुटकारा मिल सकेगा और पराली से बोर्ड बनाया जा सकेगा जो के घरेलू और कंस्ट्रक्शन के इस्तेमाल में काम आ सकता है।