सिरसा में शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलने पर आसपास के कई शहरों से 13 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया सका। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जाता है, जिसके कारण लाखों रुपए की प्लाई और इसे बनाने वाली मशीनें जलकर राख हो गई।

घटना गांव मोरीवाला के पास स्थित सालासर प्लाईवुड फैक्ट्री की है। फैक्ट्री के संचालक अनिल अग्रवाल और परिजनों ने बताया कि रात में करीब डेढ़ बजे फैक्ट्री में रहने वाले लोगों ने फोन करके आग लगने की सूचना दी थी। वो मौके पर पहुंचे तो वहा दमकल गाड़ियां पहले ही आग बुझाने का काम कर रही थी। आग संभवत रात में आए तूफान के कारण शॉर्ट-सर्किट होने से आग लगी है। इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस घटना में लाखों रुपए की प्लाई और मशीनें जल गई।

फैक्ट्री में प्लाई और लकड़ी होने के कारण आग फैलती ही चली गई और इसी के चलते इस पर काबू पाने में दमकल कर्मचारियों को करीब 7 घंटे का वक्त लग गया। सुबह करीब साढ़े 8 बजे आग पर काबू पाया जा सका।