Narendra Bafana


प्लाइवुड कारोबारियों को उम्मीद है कि अब आने वाला समय मार्केट के लिहाज से खासा अच्छा रहेगा।


कोरोना की वजह से उद्योग पर जो संकट आया था, वह अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। बाजार में डिमांड़ बढ़ रही है। इससे उद्योगपतियों में उत्साह है। छोटे शहर व कस्बे इस संकट से पूरी तरह से उबर गए हैं। मेंट्रो सिटी में अभी थोड़ी बहुत समस्या है, वह भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है। द प्लाई इनसाइट इसी क्रम में उद्योगपतियों से लगातार बातचीत कर रहा है। इसी क्रम में इस बार श्री नरेन्द्र बाफना (सह सचिव) अहिल्या चेम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री इंदौर (पूर्व अध्य्क्ष) प्लायवुड & लेमिनेट व्यापारी एस्सोसियशन ऑफ इंदौर से बातचीत कर जानना चाहा कि आगे बाजार का रुख क्या रह सकता है। पेश है बातचीत के मुख्य अंश।

मौजूदा वक्त में मार्केट का रुख क्या रहने वाला है
कोरोना काल के चक्कर में जो दिक्कत थी, वह दूर हो रही है। मार्केट में डिमांड़ बढ़ रही है। फर्नीचर की डिमांड बढ़ने की पूरी संभावना है। जिस तरह से रुझान सामने आ रहे हैं, इससे यह उम्मीद बन रही है। मार्केट में एमडीएफ की डिमांड बढ़ रही है। कोरोना समस्या है, लेकिन यह कुछ विकल्प भी लेकर आयी है। हमें उन संभावनाओं को तलाशना होगा। निश्चित ही यह समय थोड़ा मुश्किल था, लेकिन अब यह दिक्कत खत्म हो रही है।

मार्केट में एमडीएफ या पार्टिकल बोर्ड में किसकी डिमांड ज्यादा है
दोनों की डिमांड है। कस्टमर दोनों के अलग-अलग हैं। पार्टिकल क्योंकि थोड़ा सस्ता पड़ता है। इसलिए इसकी डिमांड बढ़ रही है। दूसरी ओर एमडीएफ की डिमांड उस सेक्टर से आ रही है, जो फर्नीचर तैयार कर बाजार में उपलब्ध करा रहे हैं। यह रेडिमेड फर्नीचर होता है, बना कर लाते हैं, घर में फिट कर देते हैं। हालांकि यह कांसेप्ट पहले मेट्रो सिटी का था, लेकिन अब छोटे शहरों की ओर भी यह चलन आ रहा है। अब क्योंकि रेडिमेड फर्नीचर की कोस्ट भी अपेक्षाकृत कम है। इसलिए यह कस्टमर की पसंद बनता जा रहा है।

प्लाई में कई रेंज है, इसलिए कस्टमर के पास ज्यादा विकल्प है
निश्चित ही ऐसा है। क्योंकि प्लाईवुड में ज्यादा विकल्प है। लेकिन अब पार्टिकल बोर्ड और एमडीएफ की डिमांड बढ़ रही है। पार्टिक्ल अब मध्यम दर्जे के फर्नीचर में ज्यादा प्रयोग हो रहा है। क्योंकि यह रेडिमेड होता है। जैसे ही डिमांड आती है तो तुरंत डिलीवर हो जाती है। शादियों में इस तरह के फर्नीचर की डिमांड भी बढ़ रही है। पार्टिकल फर्नीचर का भविष्य बहुत अच्छा है। आने वाले समय में इसकी मांग बढ़ने की पूरी संभावना है। क्योंकि यह सुविधाजनक है।