To stop the use of technical grade urea in plywood, the central team is conducting frequent search operations. Disturbed by this, a delegation of plywood manufacturers from Yamunanagar led by J. K. Bihani, President Haryana Plywood Manufacturer Association met BJP state president Omprakash Dhankhar under the guidance of Haryana Traders Welfare Board chairman Ram Niwas Garg.



The delegation told the BJP state president that the manufacturers are using only technical grade urea, but even after this; continuous raids are being conducted in the name of investigation. It spreads tension among the industrialists. The delegation also urged the BJP State President that attention should also be paid to facilitate to provide technical grade urea easily to the plywood manufacturers.

The BJP State President, Patiently understood listening to the problem of the delegation, and immediately talked to the Minister of Chemicals and Fertilizers, Hon’ble Dr. Mansukh Mandaviya on the phone and urged him to make efforts towards resolving the problems of the traders as soon as possible.


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ से यूरिया प्रक्ररण को सुलझाने की अपील


प्लाईवुड में टेक्नीकल ग्रेड यूरिया के इस्तेमाल को रोकने के लिए, केंद्रीय टीम बार बार तलाशी अभियान चला रही है। इससे परेशान यमुनानगर के प्लाईवुड निर्माताओं का एक शिष्टमंडल जे के बिहानी प्रेसीडेंट हरियाणा प्लाईवुड मेनुफेक्चरर एसोसिएशन के नेतृत्व मे हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग के सहयोग से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से मिला।



शिष्टमंडल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को बताया कि निर्माता टेक्निकल ग्रेड यूरिया ही इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी जांच के नाम पर लगातार छापेमारी हो रही है। इस वजह से हर वक्त तनाव की स्थित बनी हुई है। शिष्टमंडल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से यह भी आग्रह किया कि टेक्निकल यूरिया आसानी से प्लाइवुड निर्माताओं को मिले, इस दिशा में भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने शिष्टमंडल की समस्या को सुन कर इसके निवारण के लिए तुरंत ही रसायन एवं उर्वरक मंत्री माननीय डॉ मनसुख मांडविया से फोन पर बातचीत कर व्यापारियों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की दिशा में प्रयास करने का आग्रह किया ।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Natural Natural