Padam jain, Director New Pragati plywood, suggested that Industry should get subsidy in freight to transport the material to far flung area. Industry is in real trouble and some players are in deep distress. Market is so much volatile that it is irritating the businessmen. It will be more erratic when new entrants will produce that extra material, naturally competing each other. Production is more than the demand. Opening of new markets as well as possibility of Exports is not on cards yet. Which is a demanding requirement today?


कार्यक्रम में न्यू प्रगति प्लाईवुड के डायरेक्टर पदम जैन ने कहा कि इंडस्ट्री को कुछ सब्सिडी मिलनी चाहिए। ताकि यूनिट संचालक दूर दराज के बाजार तक अपना तैयार माल ले जा सके। क्योंकि इस वक्त इंडस्ट्री काफी आर्थिक दिक्कतों से दो-चार हो रही है। ऐसा लग रहा है कि आधे से ज्यादा इंडस्ट्री बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मार्केट में भी लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा है। यह भी एक बड़ी समस्या है। डिलाइसेंसिंग होने के के बाद नई यूनिट भी आएंगी। इससे मार्केट और ज्यादा प्रभावित हो सकती है।

कंपटीशन भी ज्यादा बढ़ जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्पादन लागत लगातार बढ़ती जा रही है। निर्यात भी नहीं कर पा रहे। प्लाईवुड का उत्पादन जितना हो रहा है बाजार में इतनी डिमांड है नहीं। नए बाजारों की तलाश भी नहीं हो रही है। इसलिए नए दिशाओं में भी काम किया जाना चाहिए।