There is already over production in plywood and panel industries agroforestry is the final answer to save our forests with equally benefitting the Industry. Agroforestry will provide financial freedom to formers because it is the best time that they should let them free fram routine crops. Regular talk and conversation with them is necessary. They should get fair prices for their timber.

This was not a proper time to open licenses in Haryana. There is shortage of timber is a fact, and whenever the gap between supply of raw material and actual demand is filled, the completion is a welcome move. All industries including WBI is in trouble during the Covid, he concluded.


वेबीनार में राकेश खुराना ने कहा कि लाइसेंस ज्यादा जारी होने की वजह से इंडस्ट्री में मशरूमिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया एग्रोफोरेस्ट को बढ़ावा दिया जाए इससे मैं सिर्फ हमारा फॉरेस्ट संरक्षित होंगे बल्कि इंडस्ट्री को भी लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा एग्रोफोरेस्ट्री से किसानों को भी आर्थिक मजबूती मिलेगी, क्योंकि अब वक्त आ गया किसान गेहूं धान का फसल चक्र छोड़कर वैकल्पिक फसलों की ओर ध्यान दें। लेकिन इसके लिए किसान तक जाना होगा ।

ऐसी पॉलिसी लानी होंगी कि किसानों से लगातार बातचीत की जाए। उन्हें उनकी लकड़ी के उचित दाम मिल सके, इसके लिए व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को लाइसेंस फ्री थोड़ा वक्त से पहले कर दिया है। क्योंकि अभी लकड़ी की कमी है। यदि उचित मात्रा में लकड़ी उपलब्ध हो तो इंडस्ट्री को लाइसेंस मुक्त करने में दिक्कत नहीं है।

उन्होंने कहा कि कॉविड के बाद यू बी इंडस्ट्री में काफी दिक्कत आ रही है।