क्रेडिट डेबिट कार्ड पर अब सरकार के नए नियम
- अक्टूबर 2, 2020
- 0
क्रेडिट डेबिट कार्ड पर अब सरकार के नए नियम: धोखाधड़ी का अंदेशा होगा कम, ग्राहकों का कार्ड पर नियंत्रण बढ़ जाएगा
द प्लाईइनसाइट
सरकार आज से कुछ अहम बदलाव करने जा रही है। यह नियम सभी कार्ड पर लागू होंगे। चाहे वह नए हो या फिर पूराने। अब जब भी कार्ड से पैमेंट की जाएगी तो इसके लिए आप खुद अनुमति देंगे।
लिमिट तय करें
नए नियमों के तहत आपको अपने कार्ड पर इस्तेमाल की सीमा यानी लिमिट तय करने का मौका भी मिलेगा। लेनदेन चाहे देश में हो या विदेश में, पॉइंट ऑफ सेल के जरिये हो, ऑनलाइन हो या एटीएम से रकम निकासी हो, आप सभी की सीमा तय कर पाएंगे।
कार्डधारकों के पास अब एटीएम निकासी या ऑनलाइन लेनदेन जैसी किसी भी सुविधा को स्विच ऑन या ऑफ करने का विकल्प भी होगा।
सबसे अहम है इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन सर्विस। रिजर्व बैंक ने कहा है कि बेवजह ही इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन की सुविधा नहीं दिया जाना चाहिए।जब ग्राहक खुद इस की मांग करे तब बैंक इस सेवा को चालू कर सकते हैं।
आजकल महामारी के दौरान साइबर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और बुजुर्ग इसके सबसे अधिक शिकार हुए हैं। आपके पास नई सुविधाओं के हथियार आ गए हैं, जिससे साइबर या एटीएम धोखाधड़ी के शिकार होने पर भी आपको कोई नुकसान नहीं होगा या बहुत कम नुकसान होगा।