Shri Naresh Tiwari (Chairman All India Plywood Mfrr Asso.)
- अप्रैल 23, 2020
- 0
लाॅकडाउन और प्लाईवुड
जब तक पूरे भारत से बिमारी कम नहीं हो जाती तब तक उद्योगों का पूरी तरह चलना नामुमकिन है। राॅ मेटेरियल हो या मशीनरी आइटम, या इसके अलावा भी दुनिया भर की चीजें लगती हैं। जहां कोई चीज घटी तो उसकी आपूर्ति हो नहीं सकती।
सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क, ग्लब्ज इन सारी चीजों की पालना हम कर भी लेते हैं तो भी उन दुसरी चीजों पर हमारा कंट्रोल नहीं है। उपर से उतने दिनों के लिए सरकारी परमीशन और नियंत्रण।
भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इस बिमारी की दवाई जल्द से जल्द निकले। इसकी दवाई निकलेगी तभी कुछ होगा। जब तक दवाई नहीं आती तब तक सब्र से काम लेना है। अभी तो सारे लोग भी परेशान हैं, मजदुर भी परेशान है। भगवान जल्द से जल्द रास्ता निकालेंगे।