Operation Rather Than Ownership in Banks is Important
- अक्टूबर 4, 2020
- 0
Operation Rather Than ownership in Banks is Important
State Bank of India (SBI) chairman Rajnish Kumar said recently that it is not important who owns the bank, but rather how it is operating. His statement came at a time when the government has decided to reduce its stake in some public sector banks.
In his address at the Memorial Lecture organized by South India Chamber of Commerce and Industry, he said that there has been a lot of development in the banking system and all private sector banks have come, PSUs have been integrated and work is going on in this direction. He said that privatization of some public sector banks would not cause any harm to the banking sector or the economy. He said, “We are seeing a scenario where there will be SBI and there will be at least 6 big banks. They can run the government’s social banking agenda, while private sector banks can do the rest.
बैंकों में मालिकाना के बजाय संचालन अहम
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि यह अहम नहीं है कि बैंक का मालिक कौन है, बल्कि यह अहम है कि इसका संचालन कैसे हो रहा है। ध्यान रहे सरकार ने कुछ सरकारी बैंकों में अपनी हिस्सेदारी कम करने का फैसला किया है।
साउथ इंडिया चैंबर आफ काॅमर्स ऐंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित लेक्चर में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बैंकिंक व्यवस्था में बहुत विकास हुआ है और निजी क्षेत्र के तमाम बैंक आए हैं, पीएसयू का एकीकरण हुआ है और इस दिशा में काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ सरकारी बैंकों के निजीकरण से बैंकिंग क्षेत्र या अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा परिदृश्य देख रहे हैं, जहां एसबीआई होगा और कम से कम 6 बड़े बैंक होंगे। वे सरकार के सोशल बैंकिंग के एजेंडे को चला सकते हैं, जबकि शेष काम निजी क्षेत्र के बैंक कर सकते हैं।’