उत्पाद की क्वालिटी के साथ-साथ उसकी मार्केटिंग भी उम्दा होनी चाहिएः राजेश मस्करा
- जनवरी 17, 2021
- 0
निश्चित ही उत्पाद की क्वालिटी उम्दा होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके पास मार्केटिंग का भी अच्छा खासा बेस होना चाहिए। क्योंकि तभी हम बाजार में अपनी बढ़त को लगाता कायम रख सकते हैं। यह कहना है कठपुतली प्लाई के संचालक राजेश मस्करा का। राजेश मस्करा जहां अपने उत्पाद की गुणवत्ता के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वहीं वह मार्केटिंग के लिए भी क्रियेटिव तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने कठपुतली ब्राॅंड का आज तक टीवी पर विज्ञापन दिया। यह विज्ञापन उनकी मार्केटिंग को लेकर सोच को जाहिर करता है।
उनका मानना है कि मार्केटिंग कैंपेन डिजाइन करते वक्त आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप जो कह रहे हैं, वह सीधे लोगों की समझ में आना चाहिए। अपनी बात को बेहतर और इस तरह से कहन चाहिए कि देखने या सुनने वाला अपनी बात को सुने। यहीं किसी ऐड कैंपेन की सफलता आ आधार है।
इसी को लेकर द प्लाई इनसाइट ने राजेश मस्करा से बातचीत की। उन्होंने बताया कि आज के दौर में मार्केटिंग के लिए क्रियेटिव आइडियाज होने चाहिए। जिससे आप तेजी से अपने ब्राॅड को लोगों को बीच लेकर जा सके। इसके लिए आपको इसके हर एंगल पर सोचना होगा। राजेश मस्करा अपने ब्राॅंड के लिए जहां विज्ञापन तो करते हैं, वहीं वह इसके ब्राॅंड एंबेसडर भी स्वंय हैं। इसके पीछे क्या सोच है? इस सवाल पर उन्होंने बताया कि खुद से बेहतर अपने उत्पाद के बारे में दूसरा कोई नहीं बता सकता है। इसलिए वह स्वयं ही ब्राॅंड एंबेसडर बने हैं।
बेहतर क्रियेटिव तरीके से उन्होंने अपना आज तक का विज्ञापन तैयार किया है। इसकी टैग लाइन इतनी जबरदस्त है। कि सुनते ही एक दम से दिमाग में बैठ जाती है। इसको लगाओंगे तो सब भूल जाओगे।
कठपुतली के लिए उन्होंने जो लोगो डिजाइन किया है, वह भी उनकी क्रियेटिव सोच को परदर्शित कर रहा है। इसमें पेड़ का एक व्यास है, जिस पर लिखा है आई एम नाॅट ओल्ड, आईएम ए क्लासिक यानी कि मैं पुराना नहीं हूं बल्कि क्लासिक हूं। पंच लाइन है, विंटेज स्ट्रैंथ, टाइम्सलेस क्वालिटी। उन्होंने बताया कि उनका प्लाइवुड जहां नमी से खराब नहीं होता, वही इस पर कीड़े का असर भी नहीं होता। लंबे समय के बाद भी वह खुलता नहीं और न ही फैलता है।
राजेश मस्करा की यह ऐड कैंपेन मार्केटिंग के लिए अपने आप में एक उदाहरण है। कितने आसान, लेकिन प्रभावी ढंग से वह अपनी बात रखते हैं। जो सीधे-सीधे लोगों की समझ में आती है।
उन्होंने बताया कि आज हम वर्चुअल दौर में जी रहे हैं। यहां जो दिखता है वहीं बिकता है। लेकिन शर्त यह है कि आप जो बेच रहे हैं, वह लोगों को प्रभावित करें और खरीदने के बाद कस्टमर को संतुष्ठी भी मिले। यहीं आपकी सफलता है।