GST offices to get live data on vehicles evading e-way bill
- अप्रैल 19, 2021
- 0
The government is working on system to soon provide report to goods and services tax (GST) officers in a real- time basis for those vehicles which are moving without e-way bills, to help intercept stuck trucks at toll plazas and check GST evasion. The tax officers would also be provided analysis reports on identifying e-way bill with no movement of goods as it would help officials in identifying cases of circular trading. It would also provide reports on recycling of e-way bills for tax evasion-prone commodities to help officers in identifying tax evaders.
बिना ई – वे बिल वाले वाहनों की होगी जानकारी
सरकार बिना ई – वे बिल के चल रहे वाहनों के मामले में जीएसटी अधिकारिय़ों को वास्तविक समय पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रही हैं । इससे टोल प्लाजा पर ट्रकों को पकड़ने और जीएसटी ( वस्तु एवं सेवा कर ) चोरी रोकने में मदद मिलेगी । इसके साथ कर अधिकारियों को उन ई – वे बिलों की विश्लेषण रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी जहां वस्तुओं की ढुलाई नहीं हो रही । इससे अधिकारियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट के उपयोग के लिए फर्जी बिक्री सौदा दिखाने की धोखाधड़ी के मामलों को पहचानने में मदद मिलेगी । इससे कर चोरी के लिए ई – वे बिल के पुनर्चक्रण की भी रिपोर्ट मिलेगी जिससे अधिकारियों को कर चोरी करने वालों का पता लगाने में मदद मिलेगी ।