Now the government has changed the vehicle registration process for the people. Now you will not need to register separately in all the states across the country.

Actually the Government of India has introduced Bharat Series for the registration of new vehicles. The registration of the new series vehicles will be valid across India and they will be able to use the vehicle unhindered in any part of the country on the basis of the registration number of this series.

The central government has launched a new registration mark for the Bharat series (BH-series) for new vehicles. Union Minister Nitin Gadkari, in a written reply to a question in Rajya Sabha, said that when a vehicle owner shifts from one state to another, the Bharat series vehicle will not need a new registration mark. .

The government has said that the BH series will facilitate free movement of private vehicles in the states and union territories of India. Motor vehicle tax will be levied on vehicles with BS series mark for two years. After which tax will be levied on the basis of 4,6,8 years.

At present, at the time of registration of private vehicles, the vehicle owner has to pay road tax for 15 years. If they get transferred to another state, they have to register again. Now the number of BH series will get rid of all such hassles.

Number plate will be like this

The India series number plate will be of black and white colour. It will have numbers printed in black on a white background. The vehicle registration year will be at the beginning of the registration on the number plate. Will be the last two digits of the year. This will be followed by the letters BH of English. Next will be the next number. For example, YY is BH 5529 XX YY. In this the year of first registration BH -Bharat series code 4 – 0000 to 9999 XX alphabets (AA to ZZ)


अब देशभर में चलेगा एक ही गाड़ी नंबर


देशवासियों के लिए अब सरकार ने वाहन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बदल दिए हैं. अब देशभर में सभी राज्य में आपको अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी।

दरअसल भारत सरकार ने नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए भारत सीरीज पेश की हैं. नई सीरीज के वाहनों का रजिस्ट्रेशन पूरे भारत में मान्य होगा औरर वो इस सीरीज के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर देश के किसी भी हिस्से में वाहन का बेरोकटोक इस्तेमाल कर सकेंगे।

केंद्र सरकार ने नए वाहनों के लिए भारत सीरीज (BH-series) के लिए एक नया रजिस्ट्रेशन मार्क लॉन्च कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने  राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि जब कोई वाहन मालिक एक राज्य से दुसरे राज्य में शिफ्ट होता है तो भारत सीरीज मार्क वाली (Bharat series) गाड़ी को नए रजिस्ट्रेशन मार्क की जरूरत नहीं होगी।

सरकार ने कहा है कि बीएच सीरीज से भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्राइवेट वाहनों की मुफ्त  आवाजाही की सुविधा होगी। बीएस सीरीज मार्का वाले वाहनों पर टैक्स (motor vehicle tax) दो साल के लिए में लगाया जाएगा। जिसके बाद 4,6,8 साल के हिसाब से टैक्स लगाया जाएगा।

फिलहाल प्राइवेट गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के समय गाड़ी मालिक को 15 साल का रोड टैक्स भरना पड़ता है। अगर उनका तबादला किसी दूसरे राज्य में हो जाता है तो उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होता है।   अब बीएच सीरीज के नंबर से इस तरह के तमाम झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।

ऐसी होगी नंबर प्लेट

भारत सीरीज वाली नंबर प्लेट काले और सफेद रंग की होगी। इसमें सफेद बैकग्राउंड पर काले रंग से नंबर छपे होंगे। नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत में वाहन रजिस्ट्रेशन का साल होगा। साल के अंतिम दो अंक होंगे। इसके बाद अंग्रेजी के बीएच (BH) अक्षर होंगे। इसके बाद आगे का नंबर होगा। जैसे- YY BH 5529 XX YY है। इसमें पहले रजिस्ट्रेशन का साल BH -भारत सीरीज कोड 4 – 0000 से 9999 XX अल्फाबेट्स (AA to ZZ) तक


Asean Plywood  Big Wig Ply