Initiative towards strengthening the organization: Haryana Plywood Manufacturers Association
- मई 20, 2023
- 0
The meeting of the General Body of Haryana Plywood Manufacturers Association was held at Ambience Resort Jagadhri. In which apart from Devendra Chawla President, All India Plywood Manufacturers Association, all the office bearers of the association, JK Bihani, Ajay Maniktala, Sant Kwatra, Satish Chaupal, Bimal Chopra, Rajesh Maskara, Padma Jain, Anil Garg, and a large number of industrialists were present.
“Unity”, a very important issue, and the difficulties faced for it was discussed in this meeting, to find solutions to the question on how to strengthen the association further. Everyone shared their opinion and view on this. Young industrialists should be made office bearer in the association and entrusted with the task of taking everyone along and working for the industry. The foundation of a strong future was laid concluded after an in-depth discussion on all these topics in this meeting.
JK Bihani, President, Haryana Plywood Manufacturers Association, said “that at present the industry is facing many challenges. We all have to find a solution together. He said that our unity is our strength. We are trying to find a solution to every problem together. The optimistic results of which are also coming out.”
Devendra Chawla, President, All India Plywood Manufacturers Association said “we all have to work together for the availability of raw material. Farmers will have to be motivated towards plantation. He said that the way, plywood industry of Punjab has urged the government to give contracts to industry or farmers for plantation of saplings on barren or vacant land, we should also make similar efforts.”
Goods should be sold with proper bill
Now, awareness has to be created in the plywood industry. For example, the entire goods should be sold on the proper bill only. Those who sell goods without bills, reduce the cost, thus influencing the price in the market. Complaints against such people must be done. Because until such an initiative is not taken, the plywood industry cannot be survived. Associations should now take steps against those who are indulged in unscrupulous trading. Complaints should be given at the association level only.
Here, the plywood of Nepal has already worsened the situation. Nepal Plywood has gained hold in regions like Mumbai, Rajasthan etc. The strategy to deal with it will also have to be worked out.
Association needs to be strengthened
Everyone was unanimous in the meeting that the association should be strengthened. Only then we can deal with the challenges of the upcoming times. Along with this, now the youth will also have to come forward. Because they are enthusiastic and at the same time capable of experimenting.
Affordable resins without urea
Bimal Chopra explained in detail about a new technique on how to prepare resins without urea. There is such a technology that cheaper resins from phenol can be prepared. He also stressed on the need to reduce the cost of production along with this.
संस्था को मजबूत बनाने की दिशा में पहलः हरियाणा प्लाईवुड मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन
हरियाणा प्लाईवुड मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन की जर्नल बॉडी की बैठक एम्बीएन्स रिसोर्ट जगाधरी में संपन्न हुई। जिसमें ऑल इंडिया प्लाइउड मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन के प्रद्यान देवेन्द्र चावला के अलावा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी प्रधान जे के बिहानी, अजय मनिक टाला, संत क्वात्रा, सतीश चैपाल, विमल चोपड़ा, राजेस मस्करा, पद्म जैन, अनिल गर्ग, व बड़ी संख्या में उद्योगपति उपस्थित रहे।
इस बैठक में बहुत ही अहम मुद्दा एकता में आ रही कठिनाईयों के विषय में चर्चा हुई कि कैसे एसोसिएशन को और अधिक मजबूत कर सकते है। इस पर सभी ने अपनी राय रखी। युवा उद्योगपति को एसोसिएशन में पदाधिकारी बनाकर कार्यभार सौंपा जाए जो सभी को साथ लेकर इंडस्ट्री के लिए कार्य करे। इस बैठक में इन सभी विषयों पर गहन चर्चा के बाद एक मजबूत भविष्य की नींव रखी गई।
जे के बिहानी प्रद्यान हरियाणा प्लाईवुड मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन ने कहा ‘‘इस वक्त उद्योग को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हम सभी को मिल कर उनका समाधान तलाशना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी एकता ही हमारी मजबूती है। हम सभी मिल कर हर समस्या के समाधान का हल तलाशने की कोशिश कर रहे है। जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।‘‘
देवेंद्र चावला अध्यक्ष ऑल इंडिया प्लाईवुड मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन ने बताया ‘‘कच्चेमाल की उपलब्धता के लिए हम सभी को मिल कर एक साथ काम करना होगा। किसानों को पौधरोपण के प्रति प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब के प्लाइवुड उद्योग ने वहां की बंजर या रिक्त जमीन पर पौधा रोपण के लिए उद्योग या किसानों को ठेके पर देने का सरकार को आग्रह किया है, इसी तरह का प्रयास हमें भी करना चाहिए।‘‘
सही बिल पर माल बिकना चाहिए
प्लाइवुड उद्योग में अब जागरूकता लानी होगी। मसलन पूरा माल सही बिल पर ही बिकना चाहिए। जो लोग बिना बिल माल बेचते हैं, उनकी लागत कम हो जाती है, इस तरह से वह बाजार में कीमत को प्रभावित करने का काम करते हैं। ऐसे लोगों की शिकायत होनी चाहिए। क्योंकि जब तक इस तरह की पहल नहीं होगी, तब तक प्लाइवुड उद्योग का भला नहीं हो सकता। अवैध व्यापार में संलग्न व्यापारियों के खिलाफ अब एसोसिएशन ही कदम उठाएं। एसोसिएशन के स्तर पर ही शिकायत दी जाए।
इधर नेपाल के प्लाइवुड ने पहले ही स्थिति खराब कर दी है। मबंुई, राजस्थान आदि जसै क्षेत्रों में नेपाल प्लाइवुड ने पकड़ बना रखी है। इससे निपटने की रणनीति पर भी काम करना होगा।
एसोसिएशन को मजबूत करना होगा
मीटिंग में सभी एकमत रहे कि एसोसिएशन को मजबूत किया जाए। तभी हम आने वाले समय की चुनौतियों से निपट सकते हैं। इसके साथ ही अब युवाओं को भी आगे आना होगा। क्योंकि वह उत्साही है और इसके साथ ही नए प्रयोग करने में सक्षम है।
बिना यूरिया के सस्ती रेजिन
विमल चोपड़ा ने एक नई तकनीक के बारे में विस्तार से बताया कि किस तरह से यूरिया के बिना रेजिन तैयार की जाए। इस तरह की तकनीक है, कि फेनाल में भी सस्ता रेजिन तैयार किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने उत्पादन लागत कम करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।