Sunmiker

For cleaning laminated surfaces of ply, and furniture, Sunmiker cleaner should be used. It is specially formulated to ensure that laminated ply and furniture are cleaned effectively, with enhancing their shine.

Speaking about Sunmiker produced by Anvi International Industries, Rohit Vashishth, explained that there has been a growing need for such a product for a long time. Sunmiker was developed keeping this in mind.

Rohit stated that people often use detergents or Colin etc to clean laminated wood, furniture, ply, and boards. However, the problem with this is that it not only damages the shine of the laminate but also gradually deteriorates its quality.

Now a days, the use of lamination on ply and boards is increasing rapidly in homes, offices, hotels, and shops. Therefore, the need to keep them clean and tidy is also growing. However, until now, there was no product available in the market for their proper cleaning. But now, to fulfill this gap Sunmiker has been introduced in the market.

Sunmiker is specifically designed to take care of laminates. It contains ingredients that not only clean the surfaces effectively but also extend their lifespan.

He mentioned that everyone should use Sunmiker for cleaning every laminated product. It is easily available everywhere.



सनमाइकर हर तरह की लैमिनेट को करता है अच्छे से साफ


लैमिनेटलगे हुए, प्लाई और फर्नीचर को साफ करने लिए सनमाइकर क्लीनर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसे विशेष तरह से तैयार किया गया है। जिससे सनमाइका लगे हुए प्लाई और फर्नीचर बेहतर तरीके से साफ तो होते ही हैं,इसके साथ ही इनकी चमक में भी इजाफा होता है।

अनवी इंटरनेशनल इंडस्ट्रीज द्वारा उत्पादित सनमाईकर के बारे में रोहित वशिष्ठ ने बताया कि काफी लंबे समय से इस तरह के उत्पाद की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सनमाइकर को तैयार किया गया है।

रोहित ने बताया कि लैमिनेट लगे हुए लकड़ी, फर्नीचर, प्लाई और बोर्ड आदि की साफ सफाई के लिए अक्सर लोग डिटरजेंट या फिर कोलिन आदि का इस्तेमाल करते हैं। इससे दिक्कत यह आती है कि इससे लैमिनेट की चमक तो खराब होने ही लगती है, इसके साथ ही वह धीरे धीरे खराब होने लगती है।

जिस तरह से इन दिनों घर हो या फिर ऑफिस, होटल और दुकान हर जगह प्लाई, बोर्ड पर लेमिनेशन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इसे साफ व स्वच्छ रखने की जरूरत भी उतनी ही हो रही है। पर क्योंकि अभी तक इनकी साफ सफाई के लिए बाजार में कोई उत्पाद नहीं था,लेकिन अब उन्होंने सनमाइकर को बाजार में उतार कर इस कमी को पूरा किया है।

सनमाइकर पूरी तरह से लैमिनेट को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। इस तरह के तत्व इसमें शामिल किए गए हैं, जो उत्पाद को साफ तो करते ही हैं, इसके साथ साथ उसकी उम्र भी बढ़ाते हैं।

उन्होंने बताया कि हर किसी को लेमिनेशन किए हुए हर उत्पाद की साफ सफाई के लिए सनमाइकर को ही इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपको हर जगह आसानी से उपलब्ध है।

Natural Natural