Devender Chawala in Haryana Forest advisory committee

हरियाणा सरकार ने वन विभाग हरियाणा की एक एडवाइजरी कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पौधारोपण के लिए अच्छी किस्म के पौधे उपलब्ध कराएगी, इसके साथ ही उद्योगों को किस तरह से पर्याप्त मात्रा में लकड़ी मिले, इसके लिए योजना भी तैयार करेगी। ऑल इंडिया मैन्यूफैचर्रस एसोशियेसन के प्रधान देवेंद्र चावला को इस एडवाइजरी कमेटी का सदस्य बनाया गया है। कमेटी की पहली बैठक नवंबर माह की 23 तारीख को संपन्न हुई।

पंचकूला वन भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जगदीश चंद्र वन विभाग के पीसीसीएफ ने की। बैठक में सुभाष यादव नोडल अधिकारी टीओएफआई पीआरओ हरियाणा, मनोज डबास TOFI चीफ ऑफ पार्टी, डॉ सुरेश गैरोला, FSC डायरेक्टर इंडिया, केसी मीना, आईएफएस APCCF राजू सूद, IFS, नवोदिता जी, IFS, CCF, ने भाग लिया।

Vidyalam Laminates gif

कमेटी की बैठक की जानकारी देते हुए देवेंद्र चावला ने बताया कि मुख्य उद्देश्य वन विभाग की जमीनों के अतिरिक्त अन्य जगहों पर अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए, इस पर विचार किया गया।

किसानों को पर्याप्त मात्रा में अच्छी किस्म के पौधे मिले,इसके लिए यमुनानगर के मानकपुर में फॉरेस्ट की जमीन में हाईटेक नर्सरी स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही वन विभाग प्लाईवुड इंडस्ट्री संचालकों व किसानों की एक बड़ी बैठक भी यमुनानगर में बुलाएगा। इस बैठक में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि कैसे किसान पौधा रोपण के प्रति प्रेरित हो। उद्योग संचालकों से यह अपील की जाएगी कि वह किसानों को लकड़ी का उचित दाम देने की दिशा में सार्थक कदम उठाए। जिससे किसान जो लकड़ी उगाए, उसका उसे वाजिब दाम मिले।

Devender Chawala in Haryana Forest advisory committee

देवेंद्र चावला ने बताया कि इस बार पर जोर दिया गया कि किस तरह से उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में लकड़ी मिले,इसे लेकर एक कार्य योजना तैयार करनी होगी। कमेटी यह तय करेगी कि जो रणनीति बनाई गई, उसे अमल में भी लाया जाए।

क्योंकि जिस तरह से देश में प्लाईवुड को लेकर बीआईएस मानक तय किए गए हैं। गुणवत्ता पर बातचीत हो रही है। यह उद्देश्य तभी पूरा हो सकता है, जब कच्चे माल के तौर पर उच्च गुणवत्ता की लकड़ी उपलब्ध होगी। इसलिए अब वक्त आ गया कि किसानों व उद्योगपतियों को एक मंच पर आना होगा। वन विभाग की इसमें बड़ी भूमिका होगी। हम सभी मिल कर लकड़ी के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में तो काम करेंगे, इसके साथ ही यह भी तय करेंगे कि इंडस्ट्री को उच्च गुणवत्ता की लकड़ी नियमित तौर पर मिले। इसके साथ ही किसानों को लकड़ी का उचित दाम भी मिले। चावला ने बताया कि सरकार खासतौर पर सीएम मनोहर लाल इसे लेकर गंभीर है। उनकी पहल पर ही यह कमेटी गठित की गई है।

Natural Natural