Keep Your Resources Intact

उत्पादन करना गौरव की बात है। लेकिन कच्चे माल की उपलब्धता में अनिश्चिता, उत्पादन क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि के सामने बाजार का ठहराव उद्योगपत्तियों की चिन्ताएं बढ़ाने के लिए काफी से अधिक हैं।

इसके अलावा वैश्विक परिस्थितीयां जिस तरीके से बदल रही हैं, (जैसे हाल ही में समुद्री माल किराए में आयी तेज वृद्धि), वह भी उत्पादन लागत की अनिश्चिता बढ़ा रही हैं।

भ्रम इस बात पर भी हैं कि उत्पादन की गति या मात्रा कितनी रखी जाए। उत्पादन कम करते हैं तो उत्पादन लागत स्वाभाविक तौर पर बढ़ जाती है। लेकिन उत्पादन बढ़ाते हैं तो जितनी लागत घटती है, क्या उन रेटों में भी उतने अधिक ग्राहक सुलभ हैं?

मानों हम परमाणु युद्ध के बाद के दौर में हैं। यानी जब तक यह दौर बीत नहीं जाता, अपना अस्तित्व बचाएं रखना ही प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। खुद को बचाए रखना और वर्तमान बाजार की अनिश्चिता को टाले रखना इस समय सभी के दिलों दिमाग में चल रहा सबसे प्रमुख विचार बिंदु है। आवश्यकता है अपने संसाधन बरकरार रखना और अनुकुल समय की प्रतीक्षा करना। इससे कम से कम इतना तो होगा कि जब हालात सुधरेंगे तो मुकाबले में बने रहेंगें।

लेकिन क्या इस दौर में MDF, PB, WPC अपनी तेजी और आक्रामकता दिखाते हुए अपना Market Share, और बढ़ा नहीं लेंगें? खासकर तब, जबकि प्लाई और लेमिनेट उद्योग Unorganised होकर खेमों में बंटा हुआ है और अपनी Basic समस्याओं में ही उलझा हुआ है।

अनिवार्य QCO लागु होने के बाद आयात पर तो प्रतिबन्ध तत्काल लग जाएगा, लेकिन वे छोटी छोटी घरेलु इकाइयॉ जो लाइसेंस लेने में बिल्कुल भी रूचि नहीं ले रही हैं, उनके साथ सरकार (उर्फ BIS) क्या सलूक करेगी, यह अभी अनिश्चीत है। इन्हें और कितनी अनुकम्पा अवधि दी जाती है, इस पर बाजार की गति तय होगी। हालांकि जब ये सभी इकाईंयां भी BIS के अनुसार माल बनाने लग जाएंगी तो सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध होगे।

एक उज्जवल भविष्य के लिए अपना दम खम बचाते हुए कौशल एवं तकनीक के साथ-साथ ब्रांड प्रोमोसन में निवेश करते रहें।

सुरेश बाहेती

9050800888


 👇 Please Note 👇

Thank you for reading our article!

If you don’t received industries updates, News & our daily articles

please Whatsapp your Wapp No. or V Card on 8278298592, your number will be added in our broadcasting list.


Natural Natural