व्हाट्सएप ज्ञान-सफल व्यापार के फाॅर्मूले
- मार्च 9, 2019
- 0
व्हाट्सएप ज्ञान
सफल व्यापार के फाॅर्मूले
किसी भी प्रकार का रिटेल होलसेल व्यापार फायदे में चल रहा है या घाटे में यह जानने का फार्मूला
यह फार्मूला यूज़ कर आप आपका व्यापार 100 प्रतिशत फायदे में ला सकते हो
1. जगह का किराया पकड़िये अगर जगह खुद की है तो भी उसका किराया पकड़िये क्योंकि अगर आपकी खुद की जगह है तो उसको किराये पे देते तो उसका आपको अलग से किराया मिलता घर बैठे।
2. सभी कर्मचारियों का वेतन पकड़िए कर्मचारियों का वेतन पकड़ने के बाद आप का भी एक अलग से वेतन पकड़ीये जो आपको लगता है कि मैं अगर दूसरी जगह पर काम करता तो मुझे इतना वेतन आता।
3. बिजली का बिल पकड़ीये
4. अपने घर का जितना पैसा व्यापार करने के लिए लगाया है उसका ब्याज पकड़िए अगर बैंक लोन है तो उसका ब्याज पकड़िए क्योंकि घर का पैसा अगर आप किसी बैंक में एफडी में रखते तो उसका ब्याज आपको घर बैठे आता।
5. डेड स्टाॅक, चोरी चकारी, डैमेज, का एक अलग से आपके हिसाब से परमंथ अमाउंट पकड़िए
6. पूरे महीने का मेंटेनेंस पकड़ीये
7. पूरे महीने का व्यापार का स्टेशनरी, फोन बिल, मोबाइल बिल, साफ सफाई, का खर्चा पकड़िए
8. माल देने के लिए अगर आप कोई बाॅक्स, पोता, कैरी बैग, यूज करते हैं तो उसका पर मंथ अलग से खर्चा पकड़ीये (पैकेजिंग मैटेरियल)
9. आपके अकाउंटेंट्स का फी, सीए का फी पकड़िए
10. परमंथ कितना जीएसटी और इनकम टैक्स मंथली डिवाइड करके पकड़िये
11. आपने खरीदा हुआ माल आपके दुकान तक आने का ट्रांसपोर्टर किराया, आपका जाने आने का खर्चा, पकड़िए।
12. अगर आप किसी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट देते हो तो उसका भी पर मंथ कितना डिस्काउंट गया वह पकड़ीये
ऊपर दी गई सभी चीजों पर मंथ का हिसाब से टोटल कीजिएगा (कई खर्चे साल के होते हैं उसको पर मंथ में डिवाइड कीजिएगा) और उसमें से आपके दुकान का पर मंथ एवरेज प्राॅफिट लेस कीजिएगा आपको पता चलेगा कि आप कहां पर हो।
मित्रों व्यापार पैसा मुनाफा कमाने के लिए होता है।
यह हिसाब लगाए बिना आप अगर व्यापार करोगे तो बस पैसा घुमाते रहोगे और आगे वाले के घर भरते रहोगें
हाथ में कुछ नहीं आएगा। अंत में पता चलेगा कि व्यापार डूब गया।
इसलिए बार-बार बिज़नेस मत बदलीये, जो व्यापार कर रहे है उसमे ही लगन से ध्यान दें।
यूनिटी बनाईये।
बिना रेट तोड़े हुए व्यापार कीजिए।
कस्टमर सभी के पास जाता है, उसको आए हुए रेट में दिया तो भी महंगा लगेगा, और ज्यादा मुनाफा लगा कर दिया तो भी महंगा लगेगा।
ऊपर दिए हुए खर्चे निकालकर आपको जो प्राॅफिट बचना चाहिए उतना बचने के लिए, जितना मार्जिन लगाना चाहिए वह लगाइए।
यदि आप यही सब चीजें फाॅलो करोगे तो निश्चित आप एक सफल व्यापारी बनोगे।
सौजन्यः नरेन्द्र बाफना
(सह सचिव) अहिल्या चेम्बर्स आॅफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री इंदौर
(पूर्व अध्यक्ष) प्लायवुड एंड लेमिनेट व्यापारी एसोसियेशन आॅफ इंदौर