नागपुर के योगेश बंग को अखिल भारत प्लाईवुड और लेमिनेट व्यापारी संघ के प्रथम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

मुंबई में आयोजित एसटेक एक्सपों में अखिल भारत प्लाईवुड लेमिनेट व्यापारी संघ की कमेटी का गठन किया गया। एसटेक के पीयूष ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की।

मुंबई के गोपाल जी पचीसिया जिन्हे ‘‘प्लाईवुड उद्योग के पिता‘‘ के रूप में जाना जाता है, का स्वागत किया गया। गोपाल जी पचीसिया ने कहा कि हमें एकजुट होकर उद्योग की दिक्कतों को दूर करने व चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनानी होगी।

इस मौके पर मुंबई से जी. एस. लखोटिया, सुरेंद्र कोठारी, गौतम जैन, नागपुर से योगेश बंग इंदौर से नरेन्द्र बाफना भोपाल से चेतन पटेल ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि काफी समय से हमें ऐसे संगठन की जरूरत थी। जो देश भर में सभी व्यापारियों के बीच एक संपर्क सुत्र का काम कर सके।

बैठक में सभी ने विचार विमर्श करके एक कमेटी का गठन किया। जिसमें सहायक अध्यक्ष ;क्मचनजल च्तमेपकमदजद्ध की जिम्मेदारी भोपाल के चेतन पटेल, और उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी इंदौर के नरेंद्र बाफना और अहमदाबाद के चिंतन सेठ को दी गयी। सचिव का पद मुंबई के दानिश भाटिया को सौंपा गया है। संयुक्त सचिव और पीआरओ की जिम्मेवारी बैंगलोर के आलोक मोहता को दी गयी है। समिति के अन्य सदस्यों में मुंबई के गौतम जैन, जयपुर से आशीष गुप्ता, कोल्हापुर से संजय पाटिल, चटगांव से कमलेश सिंघवी को शामिल किया गया है।

कमेटी के संयुक्त सचिव और पीआरओ आलोक मोहता ने बताया कि यह कमेटी सभी सदस्यों के समर्थन और मार्गदर्शन में अखिल भारतीय प्लाईवुड और लेमिनेट व्यापारी व्यापारी संघ का नेतृत्व करेगी। उन्होंने बताया कि संघ देश भर में प्लाइवुड व लेमिनेट व्यापारियों को आ रही दिक्कतों के समाधान की दिशा में काम करेगा। उन्होंने ठाणे के कमलेश चित्तौड़गढ़ और मनोज व आशीष जैसे युवा और उत्साही सदस्यों को उनके स्वैच्छिक योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद जताया। उन्होंने संगठन को लेकर एसटेक टीम के प्रति आभार जताया।

इसके अलावा, अखिल भारतीय एसोसिएशन की सूची को अंतिम रूप दें दिया जाए। अभी तक 47 एसोसिएशन शामिल हो चुकी हैं। योजना यह है कि सभी प्रदेशों की एसोसिएशन को शामिल किया जाए, जिससे संपुर्ण भारत की हिस्सेदारी हो सकें। बचे हुए सभी क्षेत्रों से संपर्क किया जाएगा। ताकि संगठन को मजबूती मिले।

श्री आलोक अपने सहयोगी श्री बाफना और श्री पटेल के सहयोग से एक सूची तैयार करेंगे। इसके तैयार होते ही एसोसिएशनों को कार्य समिति के सदस्यों के बीच बांटा जाएगा। जिसमें प्रत्येक सदस्य लगभग 10 एसोसिएशन से तालमेल करेगा। एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिससे हर रोज की गतिविधियों की जानकारी दी जा सके। इसके लिए दो सदस्यों का नाम अति शिघ्र फाइनल किया जाएगा। इस वटसप ग्रुप में प्रत्येक एसोशिएसन से दो सदस्यों को समाहित किया जाएगा।

कोई व्यक्तिगत सदस्यता की अनुमति नहीं होगी; ।ठच्स्ज्। एक एसोसिएशन द्वारा संचालित संगठन है। एसोसिएशनों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद वार्शिक योगदान पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। एसोसिएशन के दैनिक कामकाज के लिए पाँच कार्यसमिति सदस्यों के बीच वितरित की जाएगी। प्रत्येक सदस्य लगभग 10 एसोसिएशन की देखरेख करेगा।

दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक की योजना बनाने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए जल्द ही नागपुर या भोपाल में (केवल समिति सदस्यों के लिए) दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक की योजना बनाई जाएगी। आगामी चर्चाओं का मुद्दा, तिथियां आदि तय की जाएगी। यह भी निर्णय लिए गएः

  1. इंडियावुड प्रदर्शनीः श्री दानिश इंडियावुड टीम के साथ समन्वय करके ।ठच्स्ज्। के लिए उनकी अगली प्रदर्शनी में एक स्टॉल सुरक्षित करेंगे।
  2. मेटासिया प्रदर्शनीः श्री योगेश और श्री बाफना मेटासिया प्रदर्शनी में एक स्टॉल सुरक्षित करने की कार्ययोजना तैयार करेंगे।
  3. कार्यसमिति का विस्तारः एसोसिएशन को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे सदस्यों की पहचान की जाएगी जो इसके लिए समय निकाल सके। यह भी निर्णय लिया गया कि हर सप्ताह एक जूम मीटिंग की जानी चाहिए। जिससे विचार विमर्श कर एसोसिएशन को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जाए।

कार्य समिति के गठन के बाद सक्रियता दिखाते हुए कार्यसमिति ने एक जुम मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें एसोसिएशन के नाम और पंजीकृत कार्यालय को फाइनल किया गया।

व्यापक बातचीत के बाद एसोसिएशन का नाम अखिल भारत प्लाईवुड लेमिनेट ट्रेड एसोसिएशन (ABPLTA) को बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।

यह भी तय किया गया कि एसोसिएशन का नाम का पंजीकरण और ब्रांडिंग के लिए पंजीकृत कार्यालय नागपुर में योगेश बंग के कार्यालय में होगा।

योगेश बंग एक विशेषज्ञ टीम (जैसे, सीए व इस मामले के जानकार ) की मदद से पंजीकरण की औपचारिकताओं को पूरा करेंगे। ABPLTA का रजिस्टर्ड कार्यालय योगेश बंग की देखरेख में नागपुर में स्थित होगा।


 👇 Please Note 👇

Thank you for reading our article!

If you don’t received industries updates, News & our daily articles

please Whatsapp your Wapp No. or V Card on 8278298592, your number will be added in our broadcasting list.


Natural Natural