All India Plywood and Laminate Trade Association

योगेश बंग और नरेंद्र बाफ़ना की पहल पर ऑल भारत प्लाईवुड एंड लेमिनेट ट्रेड एसोसिएशन का गठन किया गया है। इस ऑल इंडिया ट्रेड एसोसिएशन के गठन के लिए नरेंद्र बाफना, योगेश बंग चेतन पटेल और आलोक मोहता ने संयुक्त प्रयास किया। उन्होंने सभी एसोसिएशन को साथ जोड़ कर एसोसिएशन का गठन किया है।

संस्था के रजिस्ट्रेशन होने व कार्यकारिणी के गठन होने तक निम्नलिखित सदस्य कोडिनेटर की भूमिका निभाएंगे

एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा निम्न निर्णय तात्कालिक लिये गए

1. भारत के सभी शहरों और राज्यो की एसोसिएशन्स से 2 सदस्यों को संस्था में रखा जाए।
2. वर्तमान में संचालित वाट्सग्रुप में बचे हुए एसोसिएशन सदस्यों को भी जोड़ा जाए।
3. संस्था का नाम ऑल भारत प्लाईवुड एंड लेमिनेट ट्रेड एसोसिएशन के नाम से रजिस्टर किया जाए।

ZINDIA GIF

अभी तक इस एसोसिएशन में 40 से ज्यादा शहरों की संस्था जुड़ चुकी है। 23 सितंबर को एक वेब मीटिंग का आयोजन किया गया था,इसमें ऑल इंडिया की एसोसियेशन और कई अन्य संगठनों ने भाग लिया और इसमें कई मुद्दों पर विचार विमर्श किए गए।

एसोसिएशन के कोआर्डिनेटर योगेश बंग और नरेंद्र बाफ़ना ने आवाह्न किया कि भारत के सभी प्लाईवुड संगठन के पदाधिकारी संस्था से जुड़े। जिससे एबीपीएलटीए को मजबूत बनाया जा सके।

संस्था मजबूत होगी तो भारत में कही भी प्लाई, या लकड़ी उद्योग से संबंधित किसी भी उत्पाद या कोई भी अन्य दिक्कत आती है सभी एकजुट होकर उस समस्या का हल निकाल सकेंगे।


 👇 Please Note 👇

Thank you for reading our article!

If you don’t received industries updates, News & our daily articles

please Whatsapp your Wapp No. or V Card on 8278298592, your number will be added in our broadcasting list.


Natural Natural