Diesel’s ‘Home Delivery’ in Varanasi
- जनवरी 9, 2019
- 0
Diesel’s ‘Home Delivery’ in Varanasi
Indian Oil Corporation has started Diesel home delivery, in experimental phase the company will supply diesel to the farm, including the doorstep of the house, according to the demand of the people in Purvanchal, including Uttar Pradesh’s Varanasi district. According to company officials, thousands of people daily take diesel on petrol pumps throughout the country. It takes time for them, along with traffic problems. Diesel’s home delivery facility will get rid of both problems.
वाराणसी में डीजल की
‘होम डिलिवरी’
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने प्रायोगिक तौर पर डीजल की होम डिलिवरी की शुरूआत की है। कंपनी उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले समेत पूर्वांचल में अब लोगो की मांग के अनुरूप घर के चैखट समेत खेत खलिहानों तक डीज़ल की आपूर्ति करेगी। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार देश भर में प्रतिदिन हजारों लोग पेट्रोल पंप पर डीजल लेते हैं। इससे उनका समय तो लगता ही है, साथ में ट्रैफिक की समस्या भी आती है। डीजल की होम डिलिवरी सुविधा से दोनों समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी।