Easing Doing Business for Atmanirbhar Bharat
- अगस्त 28, 2020
- 0
‘Easing Doing Business for Atmanirbhar Bharat’
The government is working on a single window portal that drastically reduces the number of times businesses would need to interact with the government for getting clearances, Commerce and Industry Minister Piyush Goyal said recently.
Speaking at the online National Digital Conference on ‘Easing Doing Business for Atmanirbhar Bharat’ organised by the Confederation of Indian Industry, Goyal added that regulatory and policy stability is important for doing business and the government is committed to it. “The Government is genuinely working to create a true Single Window System which is completely digital and provides for unified and integrated business procedures. In addition, we will also encourage risk based self-regulation and third party certifications,” he said.
विभिन्न परियोजनाओं की मंजूरी के लिए सरकार से बार-बार संवाद करने का झंझट कम करने के लिए सरकार एक एकल पोर्टल बनाने पर विचार कर रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूश गोयल ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित ‘ईजिंग डूइंग बिजनेस फाॅर आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम पर आॅनलाइन डिजिटल सम्मेलन में कहा कि कारोबार करने के लिए नियामकीय एवं नीतिगत स्तर पर एकरूपता एवं स्थिरिता होनी चाहिए और सरकार ऐसी स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने कहा, ‘सरकार वास्तव में एक ही जगह कारोबार के लिए सभी तरह की मंजूरी व्यवस्था शुरू करने पर गंभीरता से काम कर रही है। यह व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल होगी और इसके तहत एकीकृत कारोबार विधियां उपलब्ध हांेगी। इसके अलावा हम जोखिम आधारित स्व-नियमन एवं थर्ड पार्टी सर्टिफिकेशन को भी बढ़ावा देंगे।