फिप्पी के निर्वतमान अध्यक्ष, सेंचुरी प्लाईवुड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष, श्री सज्जन भजनका को राजेश मित्तल, फिप्पी के वर्तमान अध्यक्ष, ग्रीन प्लाई इंडस्टरीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं जयदीप चितलांगिया, फिप्पी के सेक्रेटरी जनरल और ड्यूरोप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैंटर के साथ, डॉक्टर एमपी सिंह, फिप्पी के डायरेक्टर जनरल, पूर्व डायरेक्टर आई डब्ल्यू एस टी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस विशेष सम्मान पर फिप्पी और सभी साथी उद्योगपतियों का आभार प्रकट करते हुए, सज्जन भजनका ने अपनी औद्योगिक यात्रा संस्मरण को याद करते हुए बताया, कि मार्घेरिटा (असम) में 1976 में एक पीलींग 3500 मासिक किराए पर लेकर उन्होंने अपनी यात्रा आरंभ की थी। आगे बढ़ते हुए 1982 में एसोसिएटेड प्लाई को दोबारा से उत्पादन में सक्रिय किया।

जुलाई 1986 में फेस विनीयर का आयात शुरू होने के बाद, अपने सहपाठी मधुकर अग्रवाल, जो संजय अग्रवाल के बड़े भाई हैं, के साथ सहभागिता की। इस जुड़ाव का उद्देश्य था टिंबर आयात की छूट का लाभ लेने के लिए कलकत्ता बंदरगाह से फेस विनीयर के व्यापार को संचालित करना।

Vibrant Buildcon

यह छोटी सी शुरूआत थी कलकत्ता से, संेचुरी प्लाईवुड की मात्र 0.60 करोड़ में। जो आज बढ़ते हुए 24,000 करोड़ की कंपनी बन चुकी है। समय के साथ हमने लेमिनेट उत्पादन की शुरूआत की और चेन्नई के विष्णु अग्रवाल का साथ मिला जिनकी फैक्ट्री सेंचुरी प्लाई में शामिल हो गई।

ईश्वर की कृपा से हमे मजबुत, दुरदर्शी और लक्ष्य प्रेरित साथी मिले, जिन्होने सेंचुरी प्लाई के विस्तार में अतुलनीय योगदान दिया।

इन सफलताओं से प्रेरित होकर, हमने करनाल, गौहाटी, कांडला, होशियारपुर, कड़प्पा में अपनी यूनिटें स्थापित की। इससे हमारी प्लाईवुड के अलावा एमडीएफ, पार्टीकल बोर्ड और लेमिनेट की उत्पादन क्षमता बढ़ी।

सज्जन भजनका ने विश्वास जताया कि बहुत जल्द भारत अब अमेरिका और चीन के बाद विश्व में तीसरी महाशक्ति बन जाएगा। राजेश मित्तल और जयदीप चितलांगिया के नेतृत्व में, फीप्पी समस्त पेनल उद्योग के साथ, आने वाले दशक में नई उंचाइयों को छुएगा। और भारत की इस प्रगति के साथ कदमताल करेगा।


 👇 Please Note 👇

Thank you for reading our article!

If you don’t received industries updates, News & our daily articles

please Whatsapp your Wapp No. or V Card on 8278298592, your number will be added in our broadcasting list.


Natural Natural