HPMA urges Prime Minister for implementation of QCO
- फ़रवरी 28, 2024
- 0
माननीय प्रधान मंत्री भारत
विषय प्लाइवुड, लकड़ी के फ्लश डोर और ब्लॉक बोर्ड पर क्यूसीओ 2023 का कार्यान्वयन
आदरणीय महोदय,
हालिया 2023 का काष्ठ उत्पादों पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश भारतीय उपभोक्ताओं में गुणवत्ता के प्रति जागरूकता में मील का पत्थर साबित होगा और यह हमारे देश को अग्रणी गुणवत्ता पूर्ण उत्पादक देशों में स्थान दिलवाएगा।
हमारे संघ के सदस्य, जिसमें 380 प्लाईवुड और डोर उत्पादक ईकाइयां है, सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि ये आदेश अपनी तयशुदा तीथीयों से लागु हो जाएंगे।
हमें पता चला है कि व्यापार जगत के कुछ प्रतिभागी इसके कार्यान्वयन में कुछ वर्षों का विलंब करने का सरकार से आग्रह कर रहें हैं। हम QCO 2023 में किसी भी विलंब का विरोध करते हैं और QCO कीे तयशुदा तीथीयों में कार्यान्वयन चाहते हैं।
हम आपसे यह भी आग्रह करते हैं कि छोटे इकाईयों की मार्किंग फीस में भी 80 प्रतिशत तक की राहत दी जाए, जैसा कि माइक्रो ईकाइयों में दी गई है।
धन्यवाद सहित
आपका विश्वासी
हरियाणा प्लाईवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के लिए
जेके बिहानी
सी सी
श्री पीयूष गोयल
माननीय केंद्रीय उपभोक्ता मामले, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री
महानिदेशक, बीआईएस, नई दिल्ली
👇 Please Note 👇
Thank you for reading our article!
If you want to read our daily articles, news & industries updates,
please Whatsapp your Wapp No. or V Card on 8278298592, your number will be added in our broadcasting list.