Invest in organization

क्या आपको पता है कि पेड़ दो तरफ बढ़ता है।

उपर की ओर बढ़ता हुआ, फलता फुलता हुआ तो हमें दिखाई पड़ता है। लेकिन जो हमें नहीं दिखता, पेड़ अपने को मजबुत बनाने के लिए जमीन के धुप्प अंधेरे व गहराई में, जहां सब कुछ डरावना या अनिश्चितता भरा होता है, अपनी जड़ों को मजबुत बनाने के लिए लगातार मेहनत करता है।

QCO के साल भर के लिए बिलंबित हो जाने पर बाजार में संभावित हलचल की आशा फिलहाल धुमिल हो गई है। साथ ही अगले कुछ महिने पुनः चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। हम यह भी कह सकते हैं कि जहां हम खड़े थे, वहीं टिके रह गए। और अब हमारी यात्रा पुनः उसी जगह से शुरू हो गई है, जहां हमने इसे छोड़ा था।

जो चुनौतियां उद्योग के सामने हैं, उनमें सबसे प्रमुख है, किफायती कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित करना। यह कहने सुनने में जितना आसान दिखता है, वस्तुतः इस पर काम करना उतना ही चुनौतीपूर्ण है। इसकी वजह यह नहीं है कि हम इसे कर नहीं सकते। अपितु, सामुहिक तौर पर सबको साथ लेकर, सबको अपना योगदान देने के लिए तैयार करना ही सबसे अधिक कठिन कार्य है।

प्रत्येक छोटे से छोटा उद्योगपति भी इस प्रयास में अपना योगदान दे सकता है। यह किसी भी रूप में हो सकता है, मसलन, किसानों को मुफ्त पौध वितरीत करना या इस तरह के प्रयासों में संगठन को अपना समय या धन देना।

संगठन की भूमिका सबसे उपर हैं। साथी उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करने से लेकर किसानों को आश्वस्त करने तक, पौध वितरण से लेकर कीमतों को नियंत्रित रखने तक।

संगठन का नेतृत्व करना अपने आप में काफी मुश्किल होता है। किसी भी काम में मीन मेख निकालना काफी आसान होता है। लेकिन सक्रिय भागीदारी, वह भी सर्वहित के लिए प्रशंसा की आकांक्षा के वगैर करना (दुसरे शब्दों में आलोचना सहते हुए) ही किसी को ऊंचा उठाकर नायक बनाता है।

क्या आपको पता है कि पेड़ दो तरफ बढ़ता है। उपर की ओर बढ़ता हुआ, फलता फुलता हुआ तो हमें दिखाई पड़ता है। लेकिन जो हमें नहीं दिखता, पेड़ अपने को मजबुत बनाने के लिए जमीन के धुप्प अंधेरे व गहराई में, जहां सब कुछ डरावना या अनिश्चितता भरा होता है, अपनी जड़ों को मजबुत बनाने के लिए लगातार मेहनत करता है।

जब परिवार और समाज मिलकर किसी लक्ष्य सिद्धि के लिए अग्रसर होते हैं, तो सफलता स्वतः सुनिश्चित हो जाती है।

जब मन नियंत्रित होता है और बुद्धि सकारात्मक होती है तो असम्भव भी संभव हो जाता है। हां, इसमें तप (श्रम) और अर्थ (धन) झोंकना पड़ता है।

सुरेश बाहेती

9050800888


 👇 Please Note 👇

Thank you for reading our article!

If you don’t received industries updates, News & our daily articles

please Whatsapp your Wapp No. or V Card on 8278298592, your number will be added in our broadcasting list.


Natural Natural