क्यूसीओ की सैंपलिंग प्रणाली

BIS में जो मार्किट सैंपल लिए जाते, इसे लेकर थोड़ी आशंकाएं है। हम चाहते हैं कि जो सैंपल लिया जाता है, उसकी फोटो खींचकर हमें भेजी जाएं। इससे हमें भी पता चल जाएगा कि जो सैंपल लिया गया, वह हमारे ही उत्पाद है। क्योंकि कई बार होता यह है कि विक्रेता हमारे बांड की कॉपी करके नकली माल बेच देते हैं। अब इस तथाकथित माल का सैंपल लिया गया, अगर वह सैंपल फेल आ गया तो जिम्मेदारी हमारी मानी जाएगी। जबकि हमारी इसमें गलती शायद नहीं हो।

इसलिए इसके दो ही विकल्प नजर आते है। पहला, जो सैंपल लिए गए, उनकी फोटो अपलोड हो जाएं। यदि ऐसा संभव नहीं है तो सैंपल दो लिए जाएं। ताकि एक सैंपल प्रयोगशाला में चला जाएं, दूसरा सैंपल BIS के पास सुरक्षित रखा जाए। जिससे किसी विवाद की स्थिति में इस सैंपल से निश्चित निर्णय पर पहुंचा जा सके।

BIS का कहना है कि उनसे यह जानकारी कभी भी ली जा सकती है कि सैंपल कहां से लिया गया लेकिन यह अपूर्ण प्रक्रिया होगी। हमें यह संतुष्टि होनी चाहिए कि जो सैंपल लिया गया, इसका निर्माण हमने किया हैं, या नहीं।

जो भी समस्या आ रही है, उसकी बाबत हम लगातार अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं। अभी तो जबकि BIS के पास काम का बोझ ज्यादा नहीं है। एक हजार ही BIS प्रमाण पत्र है। इससे समझ में यह आ रहा है कि नियम कानून ठीक करने में समय लगेगा।

वर्त्तमान BIS लायसेंस धारक पर दबाव बनाया जा रहा है कि हम नियमों का पालन करें, भले ही वे अव्यावाहारिक हों। हम सरकार और अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि नियम यथार्थवादी और व्यावाहारिक बनाएं जिससे उद्योग, बाजार की इन कठिन परिस्थितियों में भी सुचारू रूप से देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकें। साथ ही नए जुड़ने वाले उद्योगपति भी आसानी से, देशहित में, इस प्रणाली से बेखौफ जुड़ सकें।

हालांकि QCO में सरकार विदेशी उत्पादकों पर ज्यादा कड़े कदम उठा रही है। खासतौर पर चीन और वियतनाम से होने वाले आयात को रोकने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।


 👇 Please Note 👇

Thank you for reading our article!

If you don’t received industries updates, News & our daily articles

please Whatsapp your Wapp No. or V Card on 8278298592, your number will be added in our broadcasting list.


Natural Natural