Plywood license attached with veneer
- जुलाई 15, 2020
- 0
विनियर के साथ प्लाईवुड का लाइसेंस
उत्तर प्रदेश में प्लाईवुड के लाइसेंस को लेकर पर्यावरण एवं वन विभाग की आपत्ति के बाद एनजीअी के आदेश से रोक लगी हुई है। उद्योगों को बढ़ावा देने और बेरोजगारी कम करने के लिये पिछले दिनों जीपी इंडस्ट्रीज नवादा वन फरीदपुर के मालिक नवीन कालरा ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से विनियर के लाइसेंस के साथ प्लाईवुड के लाइसेंस को संबंद्ध किये जाने की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को चिट्ठी भेजी थी। प्रदेश शासन के उपसचिव डा. दीपक कोहली ने प्रधान मुख्य वन सरंक्षक को चिट्ठी भेजकर विनियर के साथ प्लाईवुड के लाइसेंस को संबंद्ध करने का आदेश दिया है।
*The News is based upon a letter no. 73/81-2-2020-175 G/2019 signed by Dr Dipak Kohli – V.Sec., UP Govt, circulated in Whatsapp