RTGS facility available 24X7
- जनवरी 16, 2020
- 0
After NEFT, RBI is planning to make RTGS facility available 24X7
After making National Electronic Funds Transfer (NEFT) 24×7, the Reserve Bank of India (RBI) is planning to make its real-time gross settlement (RTGS) system become available round the clock, according to sources familiar with the matter.
This could become a reality in a month or two, said a source.
RTGS is used to transfer large sums, the minimum amount being R2 lakh. This mode is used primarily to facilitate trade and market transactions.
As of November, 229 banks, including scheduled commercial and cooperative banks, were offering this service with total value of transactions reaching R86.8 trillion in November.
Once this mode is made available round the clock, vast opportunities open up.
“This will enable round the clock transfers and settlements in the international financial centre to start with this. Thus, a great bottleneck will be removed,” said a senior banker requesting anonymity.
24 घंटे आरटीजीएस की सुविधा पर हो रहा विचार
नैशनल इलेक्ट्राॅनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) सेवा को अब 24 घंटे चालू रखने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपनी रियल टाइम ग्राॅस सेटलमेंट (आरटीजीएस) प्रणाली को चैबीस घंटे मुहैया कराने पर विचार कर रहा है।
यह फैसला एक या दो महीने में लागू हो सकता है।
आरटीजीएस का इस्तेमाल बड़ी रकम को भेजने के लिए किया जाता है। इसके माध्यम से कम से कम 2 लाख रुपये भेजी जाती है। इस सेवा का इस्तेमाल प्रमुख तौर पर व्यापारिक और बाजार लेनदेन के लिए होता है। अनुसूचित वाणिज्यिक और सहकारी बैंकों सहित 229 बैंक नवंबर तक यह सेवा मुहैया करा रहे थे। आरटीजीएस के जरिये होने वाला लेनदेन नवंबर में 86.8 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पूरे समय के लिए इस सेवा की शुरूआत हो जाने से बड़ी संख्या में मौके सृजित होंगे।
इस सेवा के शुरू होते ही अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र में पूरे समय अंतरण और निपटान का काम हो सकेगा। इस तरह एक बड़ी बाधा दूर हो जाएगी।’