RTGS facility

The Reserve Bank of India (RBI) has decided to make real-time gross settlement (RTGS) system available round the clock seven days a day. This decision will be effective from December 2020. In December last year, the RBI introduced the National Electronic Funds Transfer (NEFT) system round the clock.
Currently the RTGS system is available from 7 am to 6 pm during all the weekdays except the second and fourth Saturdays of the month.

RBI has stated, “In view of efforts being made to integrate Indian financial markets with global markets, facilitating India’s efforts in developing international financial centers and facilitating greater flexibility in payments to domestic companies and institutions For the purpose of providing, it has been decided to make the RTGS system available round the clock, seven days a day.

With this, India will join the group of selected countries in the world, which have real-time payment system available round the clock seven days a year for payment of large amount.


आरटीजीएस भुगतान प्रणाली 24 घंटे उपलब्ध

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रियल-टाइम ग्राॅस सेटलमेंट (आरटीजीएस) प्रणाली को सातों दिन चैबीसों घंटे उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह निर्णय दिसंबर 2020 से प्रभावी होगा। पिछले साल दिसंबर में आरबीआई ने नैशनल इलेक्ट्राॅनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) प्रणाली को चैबीसों घंटे चालू कर दिया था।

फिलहाल आरटीजीएस प्रणाली महीने के दूसरे और चैथे शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी कार्यदिवसों के दौरान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहती है।

आरबीआई ने कहा है, ‘भारतीय वित्तीय बाजारों को वैश्विक बाजारों के साथ एकीकृत करने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र विकसित करने में भारत के प्रयासों को सुगम बनाने और घरेलू कंपनियों एवं संस्थानों को भुगतान में कहीं अधिक लचीलापन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आरटीजीएस प्रणाली को सातों दिन चैबीसों घंटे उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।’

इसके साथ ही भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों की जमात में शामिल हो जाएगा जिसके पास बड़ी रकम के भुगतान के लिए पूरे साल सातों दिन चैबिसों घंटे-टाइम भुगतान प्रणाली उपलब्ध है।