Savannah, the US’s (third busiest) port, is facing unprecedented traffic jams these days. Situation in the port is that more than 80,000 containers are stranded at this port. This is 50 percent more than normal days. Due to the entrapment of these containers, there is a queue of ships in the sea. More than 20 ships are waiting to unload their cargo, while US manufacturers have to wait a record 92 days to assemble the goods.

 

  • Like Britain, there is a shortage of truck drivers in America. Importers are not able to lift goods through trucks.
  • Many containers have been unloaded in a haphazard manner, due to which vehicles are not getting their way to move.
  • Due to the queue of ships at sea, even those containers, which are to be sent abroad, are stuck in the port.

सवाना अमेरिका बंदरगाह कंटेनरों से जाम

अमेरिका के (तिसरे सबसे व्यस्त) बंदरगाह सवाना को इन दिनों शिपिंग कंटेनर के अभूतपुर्व जाम का सामना करना पड़ रहा है। आलम ये है कि इस पोर्ट पर 80,000 से ज्यादा कंटेनर फंसे पड़े हैं। यह आम दिनों की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है। इन कंटेनरों के फसने की वजह से समुद्र में जहाजों की कतार लग गई। 20 से ज्यादा जहाज अपना माल खाली करने के इंतजार मे हैं, वहीं अमेरिका के मैन्युफैक्चरर्स को सामान असेंबल करने के लिए रिकॉर्ड 92 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है।

 

  • ब्रिटेन की तरह अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों की किल्लत हो गई है। आयातक ट्रक के जरिये माल उठा नहीं पा रहे हैं।
  • कई कंटेनर्स बेतरतीब तरीके से उतार दिए गए हैं, इससे वाहनों को आने-जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है।
  • समुद्र में जहाजों की कतार लगने से वे कंटेनर भी बंदरगाह में अटक गए हैं, जिन्हें विदेश भेजा जाना है।

Green Panel TajpuriaStar MIca