Wood Technologists Association in North East Wood Expo
- अक्टूबर 11, 2023
- 0
वुड टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने गोहाटी में आयोजित नार्थ ईस्ट वुड एक्सपो 2023 में भागीदारी की जिसमे प्लाईवुड इंडस्ट्री और अन्य वुड बेस्ड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों से साथ वर्तमान में चल रही विभिन्न समस्याओं को साझा किया गया। वर्तमान समय में वुड बेस्ड इंडस्ट्रीज एक कठिन दौर से गुजर रही है, जिस पर सभी के द्वारा चिंता व्यक्त की गयी। प्लाईवुड इंडस्ट्री रेसिन की गुणवत्ता और आद्रता पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
वुड टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गजेन्द्र राजपूत द्वारा इंडस्ट्री की समस्याओं के निराकरण के विभिन्न उपाय बताये गए जिसमे रेसिन के रॉ मटेरियल की गुणवत्ता में सुधार, प्रक्रिया सुधार और फैक्ट्री में टेस्टिंग फैसिलिटी को विस्तार देने पर सहमति बनायीं गयी। वुड इंडस्ट्री द्वारा भविष्य में वुड टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन से इसी प्रकार के मचों पर नार्थ ईस्ट के लिए आनलाइन वेबिनार या आफलाइन टेक्निकल सेमीनार आयोजित करने के लिए आग्रह किया गया, जिससे आज के बदलते परिपेक्ष में नार्थ ईस्ट की वुड इंडस्ट्री भी बाजार में अपनी उपस्थिति पुरजोर तरीके से रख सके।
कार्यक्रम में वुड टेक्नोलॉजिस्ट के सचिव मनोज ग्वाडी, अवधेश यादव, मुकेश कुमार और डॉ. संदीप कुमार उपस्थित रहे और इंडस्ट्री की तरफ से भावेश मित्तल, विजय कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, प्रकाश जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।