WTA Team in North East Wood Expo Guwahati
- दिसम्बर 6, 2024
- 0
गुवाहाटी के सुर्साजई स्टेडियम में दिनांक 22 से 24 नवम्बर को आयोजित नार्थ ईस्ट वुड एक्सपो में वुड टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन द्वारा उप-प्रधान श्री गजेन्द्र राजपूत जी के नेतृत्व में भागीदारी की गयी।
तीन दिवसीय इस वुड एक्सपो में नार्थ ईस्ट से आये कई वुड इंडस्ट्रीज के उद्योगपतिओं द्वारा वुड टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के स्टाल पर आकर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी जिनमे प्रमुखतया लकड़ी की सीज़निंग और दीमक ट्रीटमेंट की समस्या WTA के सामने रखी गयी। जिस पर डब्ल्यूटीए के सदस्यों ने सीजनिंग के दौरान लकड़ी की बर्बादी को कम करने और दीमक उपचार की विभिन्न प्रक्रिया विधियों के बारे में उद्योग के साथ अपने विचार साझा किए।
उधोग से आये लोगों द्वारा WTA से समय-समय पर उद्योग की समस्याओं को लेकर ऑनलाइन वेबिनार करने का सुझाव दिया गया जिसे उप प्रधान श्री गजेन्द्र राजपूत जी द्वारा सहमति प्रदान की गयी और बताया की WTA सदेव इंडस्ट्री के साथ हर टेक्निकल मुद्दों का कारगर हल देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस वुड एक्सपो में WTA के सेक्रेटरी श्री मनोज ग्वाडी, श्री मुकेश कुमार यादव और डाक्टर संदीप कुमार ने भी अपने विचार रखे और कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
वुड एक्सपो के ओर्गानिज़र टीम द्वारा WTA को सपोर्ट पार्टनर होने के लिए धन्यवाद दिया गया और ट्राफी देकर सम्मानित किया।