DPIIT (वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय) ने अपने असाधारण राजपत्र सं. 1245 दिनांक 12.03.2024 के आदेशनुसार ब्लाक बोर्ड, पार्टीकल बोर्ड और एम डी एफ के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश को बिलंब से लागू करने का निर्णय लिया है।

जब ये आदेश 11 फरवरी 2025 से लागू होंगे, जबकि लघु उद्योगों में 11 मई 20 25 और माइक्रो में 11 अगस्त 2025 से लागू होगा।

Action Tesa GIF

राजपत्र में यह उल्लिखित किया गया है कि, इस छूट को प्रदान करने में, केंद्र सरकार का यह मत है कि यह जनहित में आवश्यक या हितकर है।

यह आदेश मुख्यतः इनके लिए है:

  • IS:1659- Block Boards
  • IS:12823- Pre laminated Particle Board
  • IS:3087- Particle Boards
  • IS:12406- Medium Density fibra Boards
  • IS:3097- Veneered Particle Boards

 👇 Please Note 👇

Thank you for reading our article!

If you want to read our daily articles, news & industries updates,

please Whatsapp your Wapp No. or V Card on 8278298592, your number will be added in our broadcasting list.


Natural Natural