अहमदाबाद में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत पूरे विश्व का मित्र है। हम पूरी दुनिया के लिए उम्मीद की किरण बन कर उभर रहे हैं। पूरा विश्व आज भारत को शांति का प्रतीक भरोसेमंद दोस्त और वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि का इंजन मानता है।

अहमदाबाद में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने हाल ही में आजादी के 75 साल पूरे किए हैं। अब हम अगले 25 साल के भीतर विकसित देश बनने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपतियों, कंपनियों के आला अधिकारियों और संयुक्त अरब अमीरात के शिष्टमंडल के सामने उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य आजादी के 100 साल पूरे होने तक भारत को विकसित देश बनाने का है। इसलिए 25 साल का यह समय भारत का अमृत काल है।

Hesa GIF

मोदी ने कहा कि सभी प्रमुख रेंटिग एजेंसियां मानती हैं कि अगले कुछ साल में भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में तेजी से हो रहें बदलाव के बीच भारत विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा है। भारत ने दुनिया को उम्मीद दिखाई है कि साझा लक्ष्य तय किए जा सकते हैं, मिल जुल कर उन लक्ष्यों को हासिल भी किया जा सकता है। विश्व के कल्याण के लिए भारत की प्रतिबद्धता, समर्पण, प्रयास और अथक मेहनत दुनिया को ज्यादा सुरक्षित और समृद्ध बना रहें हैं।

उन्होंने कहा कि टिकाऊ उद्योग, बुनियादी ढ़ांचा और विनिर्माण, नए जमाने के कौशल, भविष्य की तकनीक, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) तथा नवाचार, ग्रीन हाइड्रोजन, नवीकरणीय ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और इनकी पूरी व्यवस्था खड़ी करना ही भारत की प्राथमिकता हैं।


 👇 Please Note 👇

Thank you for reading our article!

If you don’t received industries updates, News & our daily articles

please Whatsapp your Wapp No. or V Card on 8278298592, your number will be added in our broadcasting list.


Natural Natural