लाॅकडाउन में मजदूरों की लाचारी झलकी
- April 23, 2020
- 0
लाॅकडाउन में मजदूरों की लाचारी झलकी
लाॅकडाउन के बाद दिल्ली के आनंद विहार में उत्तर प्रदेश, बिहार तथा अन्य राज्यों के मजदूरों का अपने घर जाने के लिए हूजूम उमड़ पड़ा था। लाॅकडाउन का विरोध कोई नहीं करना चाहता है, लेकिन जो लोग आजीविका के लिए घरों से बाहर थे वे अब अपने घरों में सुरक्षित होना चाहते हैं। हालांकि सरकार ने कई तरह के इंतजाम किए हैं, लेकिन लोगों को लगता है कि अपने घर में ही सुरक्षित रह सकते हैं। आजादी के बाद शायद ही कभी किसी को ऐसा दृश्य देखने को मिला हो कि लोग अपने सिर पर सामान और बच्चे, पत्नी को लेकर पैदल ही घर के लिए निकल पड़े। मजदूर मजबूर हैं न कि विरोध में ऐसा कर रहे हैं। मजदूरों का सैकड़ों किलोमीटर चलना उनके साहस को दिखाता है। भविष्य में जब भी स्थिति सामान्य होगी तो क्या ऐसे मजदूर दोबारा वापस काम के लिए अपने घरों से इतनी दूर जाएंगे।