1 january

चेक के जरिए भुगतान करने के नियम बदलेंगे
1जनवरी से चेक के जरिए भुगतान करने के नियम बदल जाएंगे। नए नियम लागू होने पर 50 हजार रुपए से अधिक भुगतान करने वाले चेक के लिए पाॅजिटिव पे सिस्टम लागू होगी। इसके तहत 50 हजार से ऊपर के चेक के लिए जरूरी जानकारी की दोबारा से पुष्टि की जाएगी। ये नए नियम चेक पेमेंट को सेफ बनाने और बैंक फ्राॅड को रोकने के लिए बनाए गए हैं।

मिलेगी सरल जीवन बीमा की सुविधा
बीमा नियामक इरडा ने सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को 1 जनवरी से एक स्टैंडर्ड इंडिविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पाॅलिसी का मैक्सिमम सम अस्योर्ड 25 लाख रुपए का होगा। सरल बीमा एक नाॅन-लिंक्ड नाॅन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल प्योर रिस्क् प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। पाॅलिसी टर्म के दौरान बीमा धारक की मुत्यु होने पर यह प्राॅडक्ट उसके नाॅमिनी को सम एश्योर्ड का एक मुश्त भुगतान करेगा।

यूपीआई पेमेंट सर्विस पर 1 जनवरी से 30% कैप लगाने का फैसला
हाल ही में नेशनल पेमेंट्स काॅरपोरेशन आफ इंडिया ने (NPCI) थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स की ओर से चलाई जाने वाली यपीआई पेमेंट सर्विस पर एक जनवरी, 2021 से 30% कैप लगाने का फैसला किया है। इस नियम के लागू होने के बाद गूगल पे, अमेजन पे, फोनपे जैसे थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स के ग्राहकों पर असर पड़ेगा। NPCI ने यह फैसला भविष्य में किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स के एकाधिकार रोकने और उसे साइज के हिसाब से मिलने वाले विशेष फायदे से रोकने के लिए किया है।

फास्टैग लगाना हो सकता है अनिवार्य
केंद्र सरकार ने सभी चार पहिया वाहनों के लिए 1 जनवरी, 2021 से फास्टैग को अनवार्य कर दिया है। यह पुराने वाहनों के साथ एम और एन कैटेगिरी के मोटर वाहनों पर भी लागू होगा, जिनकी बिक्री 1 दिसंबर, 2017 से पहले हुई है।

म्यूचुअल फंड निवेश के नियमों में होगा बदलाव
जनवरी 2021 से म्यूचुअल फंड में निवेश के नियम बदल जाएंगे। निवेशकों के हितों को देखते हुए मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। नए नियमों के मुताबिक अब फंड्स का 75 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा, जो कि अभी न्यूनतम 65 प्रतिशत है।

लैंडलाइन से मोबाइल पर काॅल करने के लिए लगाना होगा जीरो
1 जनवरी 2021 से देशभर में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर काॅल करने के लिए नंबर से पहले शून्य लगाना जरूरी होगा। इससे टेलीकाॅम कंपनियों को ज्यादा नंबर बनाने में मदद मिलेगी।

सालभर में होंगे सिर्फ 4 जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाॅर्म
1 जनवरी 2021 से कारोबारियों को सालभर में सिर्फ 4 जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाॅर्म भरने होंगे। अभी 12 ऐसे फाॅर्म भरने होते हैं। जीएसटी रिटर्न फाइलिंग प्रकिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने क्वारटर्ली फाइलिंग ऑफ रिटर्न विद मंथली पेमेंट (QRMP) योजना लागू की है। कुल 5 करोड़ रुपए सालाना टर्नओवर तक वाले कारोबारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। तिमाही रिटर्न फाइलिंग योजना लागू करने से जनवरी से छोटे कारोबारियों को एक वित्त वर्ष में सिर्फ 8 (जीएसटीआर-3बी और 4 जीएसटीआर-1 रिटर्न) दाखिल करने होंगे, जबकि अभी उन्हें 16 रिटर्न दाखिल करना पड़ता है।

काॅन्टैक्टलेस कार्ड के जरिए भुगतान की सीमा बढ़ेगी
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के मकसद से कंेद्रीय बैंक ने 1 जनवरी से काॅन्टैक्टलेस कार्ड के जरिए भुगतान की सीमा बढ़ाकर 5,000 रुपए करने का फैसला लिया है। अभी काॅन्टैक्टलेस कार्ड के जरिए भुगतान की सीमा 2,000 रुपए हैं।