5% Rate Increased in plywood, PPMA
- September 20, 2021
- 0
PPMA declared an increase of 5% in Plywood with immediate effect. Meeting was presided By Naresh Tiwari with presence of manufactures from whole Punjab.
Ashok Juneja, Chairman, PPMA, explained that, “our input cost has soared many times, with the increase in the rates of poplar, eucalyptus chemicals and electricity despite the fact ‘that’ all other states have already declared the increase, we were hopeful of market to settle down. Being dismayed by the market reactions, we are forced to increase the rates by 5% in every segment of plywood with immediate effect.
Inderjeet singh Sohal president, PPMA, told that, Due to sharp increase in raw material cost, we have no choice left, but to increase the rates. Still, increase of 5% is very nominal, whereas actual increase is about 20% in overall raw material cost.
[/vc_column_text]
प्लाइवुड के सभी उत्पादों में 5 प्रतिशत रेट बढ़ाये गये PPMA
पंजाब प्लाईवुड मैन्युफैक्चरर्स ने 17 सितम्बर को आयोजित एक बैठक में श्री नरेश तिवारी की अध्यक्षता में प्लाईवुड के रेट तत्काल प्रभाव से 5 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। बैठक में पूरे राज्य के मैन्युफैक्चरर्स शामिल थे।
पीपीएमए के अध्यक्ष अशोक जुनेजा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से, हमारी इनपुट कॉस्ट कई गुना बढ़ गई है क्योंकि प्लाईवुड बनाने का बुनियादी कच्चा माल पोपलर, सफेदा तथा केमिकल के रेट तेजी से बढे है। साथ ही इलेक्ट्रिसिटी का खर्च भी अब काफी ज्यादा है। अन्य राज्यों में कीमतें पहले ही बढाई जा चुकी है, लेकिन पंजाब के प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स इस उम्मीद में भारी नुकसान उठा रहे थे कि इनपुट कॉस्ट घटेगी, पर अब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। इसलिए हमने प्लाइवुड और संबद्ध उत्पादों के रेट तत्काल प्रभाव से 5 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया है।”
पीपीएमए के प्रधान इंद्रजीत सिंह सोहल ने कहा, “कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी के चलते रेट बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हमारी उत्पादन लागत जितनी बढ़ी है, उसके मुकाबले 5 फीसदी का रेट बढ़ना बहुत मामूली है, क्योंकि चार से पांच महीने में इनपुट कॉस्ट करीब 20 फीसदी बढ़ चुकी है।”