HPMA द्वारा गृहमंत्री विज को ज्ञापन



प्लाइवुड उद्योग से जुड़े उद्योगपति नरेंद्र सेठी, हरीश गर्ग, विकास कांबोज दीपांशु सेठी ने गृहमंत्री अनिल विज को हरियाणा प्लाइवुड मैन्यु. एसो. की ओ से ज्ञापन देकर बताया कि यूरिया खाद को लेकर प्रशासन की ओर से जो कार्यवाही की जा रही है,इससे उद्योगपति दहशत में हैं।



 


गृहमंत्री अनिल विज ने गृह सचिव को फोन कर निर्देश दिए कि प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिकों को यूरिया से संबंधित मामलों में तंग न किया जाए। यदि कोई मामला बनता है तो पहले इसक जांच की जाए। इसके बाद ही एफआईआर दर्ज की जाए



 


इस मौके पर गृहमंत्री के साथ पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज भी उपस्थित थे। उन्होंने भी उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि उनके साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। किसी भी तरह की कार्यवाही से पहले तथ्यों की पूरी जांच की जाएगी।


Natural Natural