By 2026-27, India’s economy would not be $5 trillion as hoped by the finance ministry, but close enough. It would be $4.94 trillion that year.

India failed to unseat the UK and missed being the fifth-largest economy by $10 billion in 2021-22. It’ll have to wait another year before it gets that coveted spot in 2022-23, overtaking the UK by $27 billion.

By 2025-26 (FY2026), the Indian economy would equal Germany’s to be the fourth-largest. It would be become the third-largest by 2027-28 (FY2028), when it is projected to grow bigger than Japan, according to the International Monetary Fund’s (IMF’s) world Economic Outlook.

GDP of America will increase by 1.5 times while China and India will have a 2.0 fold increase in next seven years, as per this data.

But at the same time, GDP of America and China is much ahead of others.



वर्ष 2028 तक भारत होगा विश्व की नंबर 3 अर्थव्यवस्था : IMF


जीडीपी लाख करोंड़ डॉलर में (मौजूदा भाव पर)


भारत की अर्थव्यवस्था 2026-27 तक 5 लाख करोड़ डॉलर की नहीं होगी, जैसा कि वित्त मंत्रालय ने उम्मीद जताई थी, लेकिन इसके करीब होगी।

भारत की अर्थव्यवस्था 2021-22 में विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था नहीं बन पाएगी। यह ब्रिटेन से करीब 10 अरब डॉलर पीछे है। लेकिन अगले साल तक भारत 27 अरब डॉलर से ब्रिटेन को पिछे छोड़ देगा।

2025-26 तक भारत की अर्थव्यवस्था जर्मनी के बराबर होगी, जो विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है। 2027-28 तक भारत तीसरा सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है, जब यह अनुमानित रूप से जापान से बड़ा होगा। आईएमफ द्वारा जारी वैश्विक आर्थिक परिदृष्य के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

IMF के इन आंकड़ों में जहां अमेरिका की जीडीपी अगले सात सालों में 1.5 गुना बढ़ने का तो वहीं चीन और भारत की जीडीपी 2.0 गुना बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

लेकिन साथ ही अमेरिका और चीन की जीडीपी दुसरे देशों से कहीं बहुत आगे है।