AWANISH KUMAR RAI

The demand will increase rapidly for the next five years.

Awanish Kumar Rai, Marketing Executive, Century Ply, said that there is no problem regarding demand in MDF for the next five years. Current trend of demand is expected in near future. Because the quality of MDF is better. And the customer can see and verify the quality, whereas in ply the customer is not so sure about the quality many times.

Government policy that has been adopted regarding imports also, because of that also, the future of MDF is very bright. There is no challenge to its privilege in the market, in the near future.

The market condition of MDF is that almost every unit has orders extra than production. The orders are slightly less for three months in a year. In the months like July, August and September, there is a slight decrease in demand. For the remaining nine months, there is no problem regarding the demand.



अगले पांच साल तक तो मांग तेजी से बढ़ेगी

सेंचुरी प्लाई के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अवनीश कुमार राय ने बताया कि अगले पांच सालों तक एमडीएफ में मांग को लेकर किसी तरह की दिक्कत आने वाली नहीं है। इसकी मांग इसी तरह से तेजी से बढ़ेगी। क्योंकि एमडीएफ की गुणवत्ता बेहतर है। और ग्राहक को गुणवत्ता नजर आ जाती है, जबकि प्लाई में कई बार गुणवत्ता को लेकर कस्टमर इतना सुनिश्चित नहीं हो पाता।

आयात को लेकर भी जिस तरह की नीति अपनाई गई है, उस वजह से भी एमडीएफ का भविष्य बहुत उज्जवल रहने की पूरी संभावना है। बाजार में इसके विशेषाधिकार को चुनौती मिलती नजर नहीं आ रही है।

एमडीएफ के बाजार का आलम यह है कि लगभग हर यूनिट के पास उत्पादन से ज्यादा आर्डर है। साल में तीन माह ही आर्डर थोड़े कम होते हैं। जुलाई, अगस्त और सितंबर जैसे महीनों में मांग में हल्की कमी आती है। बाकी के नौ माह तो मांग को लेकर किसी तरह की समस्या है ही नहीं।

Century Prowud

Natural Natural