Increasing demand for premium products
- September 4, 2021
- 0
People are ready to pay higher prices for better products,
The COVID pandemic has changed the way we approach and use premium products in the country. The demand for premium products is likely to increase more than normal products in near future.
In the past few years, the income of consumers, especially the upper-income middle class, has been growing relatively more in the country. These people are ready to pay a higher price for better and innovative products. The GDP of the country is growing at a fast pace and the per capita income is also increasing. In this way the business of premium products will grow rapidly.
There are different standards for premium products for different age groups in the country. According to a survey, half of the 30-45 year olds in India consider innovative products as premium.
Three out of five people in the age group of 18-35 years favors such products in the premium category, whose cleanliness is taken care of during manufacturing Hope premium brands take a serious approach to environmental issues.
55 percent people consider such products as premium, which have more exclusive ingredients or features than ordinary products.
[/vc_column_text]
बढ़ रही प्रीमियम प्रोडक्ट्स की मांग
लोग बेहतर उत्पाद के ज्यादा दाम देने को तैयार
कोविड महामारी ने देश में प्रीमियम प्रोडक्ट्स को लेकर नजरिया और इस्तेमाल करने का तरीका बदल दिया है। नॉर्मल प्रोडक्ट के मुकाबले निकट भविष्य में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की मांग ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
बीते कुछ वर्षो से देश में उपभोक्ताओं खास तौर पर ऊंची आय वाले मध्यम वर्ग की आय तुलमात्मक रुप से ज्यादा बढ़ रही है। ये लोग बेहतर और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के लिए ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार हैं। देश की जीडीपी तेज रफ्तार से बढ़ रही है और प्रति व्यक्ति आय में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में प्रीमियम प्रोडक्ट्स का कारोबार तेजी से बढ़ेगा ।
देश में अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए प्रीमियम प्रोडक्ट्स के मानक अलग-अलग हैं। एक सर्वेक्षन के मुताबिक, भारत में 30-45 वर्ष उम्र के आधे लोग इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को प्रीमियम मानते हैं।
18-35 वर्ष उम्र के हर पांच में से तीन लोग ऐसे प्रोडक्ट्स को प्रीमियम कैटेगरी में रखते हैं, जिनकी मैन्युफैक्चरिंग के दौरान साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है और उम्मीद करते हैं कि प्रीमियम ब्रांड पर्यावरण से जुड़े मसलों को लेकर संजीदा रुख अपनाते हैं।
55 प्रतिशत लोग ऐसे प्रोडक्ट्स को प्रीमियम मानते हैं, जिनमें आम उत्पादों से ज्यादा विशिष्ट सामग्री या फीचर्स हों।