आॅनलाइन शाॅपिंग


ई-शाॅपिंग के विरोध में व्यापारियों ने पहले 2 हजार आइटम आॅर्डर किए, जब सामान दरवाजे पर आ गया तो कह दिया-नहीं लेना, वापस ले जाओ

पिछले काफी समय से आॅनलाइन शाॅपिंग का ट्रेंड लगातार बढ़ा है। त्योहार पर तो ई-शाॅपिंग और भी बढ़ जाती है। रिटेल व्यापारियों के बिजनेस पर इसका बड़ा असर पड़ा है। अब आॅनलाइन कंपनियों का विरोध करने के लिए नासिक के अहमदनगर जिले के संगमनेर के व्यापारियोें ने अनूठा तरीका निकाला है। आॅनलाइन शाॅपिंग से व्यापार पर हो रहे असर पर बात करने के लिए दशहरे के बाद संगमनेर के व्यापारी इकट्ठा हुए और मिटिंग की। मीटिंग खत्म होते-होते सभी व्यापारियों ने फैसला किया कि वो अब ज्यादा से ज्यादा आॅनलाइन शाॅपिंग करेंगे। नतीजतन किसी व्यापारी ने डबल डोर फ्रिज मंगा लिया, किसी ने वाॅशिंग मशीन तो किसी ने माइक्रोवेव ओवन। हर व्यापारी ने बड़े और महंगे आॅर्डर किए। अब जब आॅर्डर डिलीवर होने लगे तो ये व्यापारी उसे लेने से ही इनकार कर दे रहे हैं। अभी तक संगमनेर से इस तरह के करीब 2 हजार आॅर्डर लौटाए जा चुके हैं। दरअसल ये संगमनेर के व्यापारियों का विरोध जताने का तरीका है। बड़े-बड़े आॅर्डर करने और फिर उसे लौआ देने से कुरिअर कंपनियों के स्टोर भर गए हैं। उनके लिए इतने पार्सल सहेजना ही मुश्किल हो रहा है। कुरिअर कंपनियों के बाहर सड़क पर पार्सल रखे हैं। रखवाली के लिए भी लोगों की ड्यूटी लगानी पड़ रही है। ये आंदोलन संगमेनर के मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने शुरू किया था। अब इससे यहां के कपड़ा, इलेक्ट्राॅनिक्स जैसे व्यापारी भी इससे जुड़ गए हैं। इसी तरह की मुहिम सूरत में भी शुरू हो गई है। सूरत के व्यापारियों का कहना है कि वो अब तक करीब 100 करोड़ रु. का सामान वापस कर चुके हैं।