Income Tax department

Search, seizure, international tax case out of faceless assessment filed

The Central Board of Direct Taxes (CBDT) has said that all income tax cases shortlisted for investigation will be assessed faceless. It has started from recently, The CBDT has also clarified that cases related to raids and confiscations and international taxes will not come under the faceless assessment. The CBDT deals with personal and corporate income tax matters.

This order means that from now on, the tax department will make an identity assessment of the taxpayer. Only central charges (especially raids and confiscations) and international tax matters will not be included. This will significantly reduce the liaison between the taxpayer-tax officer in the assessment process.

The CBDT has said that from August 13 only the investigation branch and the Directorate of Tax Deduction (TDS) at the source will conduct an income tax survey to gather information for investigation.

तलाशी, जब्ती, अंतरराष्ट्रीय कर मामले फेसलेस आकलन के दायर से बाहर


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि जांच के लिए छांटे गए सभी आयकर मामलों का पहचान रहित (फेसलेस) आकलन किया जाएगा। इसकी शुरुआत से ही हो गई है। सीबीडीटी ने इसके साथ ही स्पष्ट किया है कि छापेमारी और जब्ती तथा अंतरराष्ट्रीय कर से संबंधित मामले फेसलेस आकलन के दायरे में नहीं आएंगे। सीबीडीटी व्यक्तिगत और कॉरपोरेट आयकर के मामलों को देखता है।

‘इस आदेश का मतलब है कि अब से कर विभाग करदाता का पहचान रहित आकलन करेगा। सिर्फ केंद्रीय शुल्कों (विशेषरूप से छापेमारी और जब्ती) तथा अंतरराष्ट्रीय कर मामले इसमें शामिल नहीं होंगे। इससे आकलन की प्रक्रिया में करदाता-कर अधिकारी के बीच संपर्क में उल्लेखनीय रूप से कमी अएगी।’

सीबीडीटी ने कहा है कि 13 अगस्त से सिर्फ जांच शाखा और स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) निदेशालय ही जांच-पड़ताल के लिए जानकारी जुटाने के वास्ते आयकर सर्वेक्षण करेंगे।