“व्यापार” का मूलमंत्र “व्यवहार”
- July 29, 2020
- 0
प्रिय व्यापारीगण साथियों ,
जो मार्जिन आपका है
वह केवल आपके लिए है ..
आपके परिवार के लिए है ।
यह कदापि कस्टमर्स को बांटने के लिए नहीं है ।
आइए हम और आप जो दिन रात मेहनत करते हैं उसे व्यर्थ ना जाने दें
बेवजह की अंतहीन कॉम्पटीशन में फँस कर , discount देकर अपने हक के मार्जिन का नुकसान ना करें ….
यकीन मानिए DISCOUNT आपके व्यापार का “आधार ” नहीं हो सकता ।
“व्यापार” का मूलमंत्र “व्यवहार” है ।
आज के दौर में भी मैंने अपने बीच बहुत से साथियों को अपने व्यवहार और अच्छी सेवाओं के भरोसे अपने व्यापार को बढ़ाते देखा है …
आप भी डिस्काउंट को दूर रखकर …
Range Maintain करते हुए …
माल का रख- रखाव अच्छा रखते हुए ….
स्वयं को UpDated रखते हुए …
Customer से अच्छा व्यवहार रखते हुए ….
उनको अच्छी सेवाएं देते हुए …
अपनी शॉप में आए हर कस्टमर को feel good का एहसास करवा कर ,आप अपने व्यवसाय को चार चाँद लगा सकते है।
अपने शॉप को एक “फेयर शॉप” के रूप में स्थापित कर सकते हैं ।
ना हक से ज्यादा !
ना लें हक से कम !!
आइए ऐसा व्यापार करें हम ..