ऑल इंडिया पार्टिकल बोर्ड एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की।

प्रतिनिधि मंडल में यमुनानगर के उद्योगपति विमल चोपड़ा, मुरादाबाद के भरत सुराणा, व पुणे से बॉबी वर्मा शामिल रहे।

उद्योगपति विमल चोपड़ा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल के निवास पर की गई मुलाकात में उन्हें बताया गया कि बीआईएस में पार्टिकल बोर्ड के गुणवत्ता के जो मापदंड तय किए गए हैं, इसमें बदलाव की आवश्यकता है। अभी बड़ी मात्रा में पार्टिकल बोर्ड बगास से भी तैयार हो रहा है। जो कि लकड़ी से कम मानक का होता है। यदि गुणवत्ता मानकों में बदलाव नहीं होता है, तो तैयार पार्टिकल बोर्ड वर्तमान गुणवत्ता मानकों पर पुरी तरह खरा नहीं उतरेगा।

Vimba Ply GIF

माननीय मंत्री जी से आग्रह किया गया कि, उद्योग को सुचारू और स्वस्थ तरीके से चलाने के लिए उद्योग को मानकों में आवश्यक संसोधन की जरूरत है।

विमल चोपड़ा ने बताया कि मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि उद्योगपतियों की इस समस्या को गंभीरता से लेकर उचित समाधान की कोशिश की जाएगी। जिससे उन्हें काम करने में दिक्कत न आए।


 👇 Please Note 👇

If you want to read our daily articles, news & industries updates,

please Whatsapp your Wapp No. or V Card on 8278298592, your number will be added in our broadcasting list.


Natural Natural